एसपी के निर्देश पर मामला दर्ज

पीड़िता ने की थी सोनवर्षा कचहरी प्रभारी पर मामला दर्ज नहीं करने की शिकायत तीन दिसंबर को पीड़िता के घर में की थी तोड़फोड़ सहरसा सिटी : खड़गपुर निवासी रूबी देवी ने एसपी को आवेदन देकर सोनवर्षा कचहरी प्रभारी पर मुकदमा दर्ज नही करने की शिकायत की. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर मामला दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 2:20 AM

पीड़िता ने की थी सोनवर्षा कचहरी प्रभारी पर मामला दर्ज नहीं करने की शिकायत

तीन दिसंबर को पीड़िता के घर में की थी तोड़फोड़
सहरसा सिटी : खड़गपुर निवासी रूबी देवी ने एसपी को आवेदन देकर सोनवर्षा कचहरी प्रभारी पर मुकदमा दर्ज नही करने की शिकायत की. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर मामला दर्ज किया गया. दिये आवेदन में पीड़िता ने कहा कि वह सपरिवार रेलवे की जमीन पर रहती है. गांव के नारायण यादव, सरस्वती देवी, पप्पू यादव, अजो यादव, भिंगो यादव बीते तीन दिसंबर को तोड़फोड़ कर सारा सामान लूट लिया.
जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर घर के आंगन में लगे वृक्ष को काट कर फेंक दिया. जिसका आवेदन देने ओपी गयी तो कोई सुनवाई नही हुई. मामले का आवेदन रेलवे थाना में भी दिया. लेकिन दोनो थाना प्रभारी टालमटोल कर व विपक्षी से पैसा लेकर मुकदमा दर्ज नही किया. कार्रवाई नही होने से विपक्षी का हौसला बुलंद है. सभी दबंग प्रवृति के आदमी हंै. हमलोगो के साथ कभी भी कोई घटना हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version