फिर बढ़ गयी ठंड, गिरने लगा पाला
लोगों की दिनचर्या पर असर डाल रही ठंड सहरसा सिटी : रविवार की शाम ढ़लते ही ठंड का कहर शुरू हो गया. मौसम करवट ले चुका था. सोमवार सुबह से ही मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहा. वहीं आसमान से लगातार पाला गिरता रहा. बीते दिनों तक लोग जहां हाफ स्वेटर […]
लोगों की दिनचर्या पर असर डाल रही ठंड
सहरसा सिटी : रविवार की शाम ढ़लते ही ठंड का कहर शुरू हो गया. मौसम करवट ले चुका था. सोमवार सुबह से ही मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहा. वहीं आसमान से लगातार पाला गिरता रहा. बीते दिनों तक लोग जहां हाफ स्वेटर पहन घर से बाहर निकल रहे थे.
वहीं कुहासे के बीच जैकेट, मफलर, दस्ताना, टोपी व चादर में एक बार फिर लिपटे नजर आये. खासकर स्कूल व कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इससे इतर शहर के किसी चौक-चौराहे पर अलाव जलता नहीं दिखा. राहगीर सहित गरीब तबके के लोग खुले आसमान के नीचे ठिठुरते रहे. वहीं लोगो में तिला संक्रांति निकट होने के कारण ठंड बढने की चर्चा होती रही.
धूप में नहीं थी गरमी
दोपहर तक लोग सूर्य की लालिमा देखने को लालायित रहे. घने कुहासे की वजह से आसमान में कुछ भी नजर नहीं आया. दोपहर बाद सूरज के दर्शन हुए. लेकिन धुप में गरमी नहीं थी. पाला गिरने की वजह से जमीन भी पूरी तरह भिंगी रही. सड़कों पर भी आम दिनों की अपेक्षा लोगों की आवाजाही काफी कम रही. मौसम का असर लोगों के व्यवसाय के साथ-साथ सरकारी दफ्तरों में भी देखने को मिला.
स्टेशन पर हुई काफी परेशानी : राजस्व के मामले में अव्वल सहरसा स्टेशन पर ठंड और कुहासे के कारण यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. बंगसली बाजार रेलवे ढाला के बाद स्टेशन के निकट तक रोशनी की व्यवस्था न के बराबर थी. घने कुहासे में उबड़-खाबड़ रास्ते के बीच यात्रियों को स्टेशन आने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. वहीं कुहासे के कारण ट्रेन को चलाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ा.