22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर के कोसी चौक पर एटीएम तोड़ने का प्रयास

नगर के कोसी चौक पर एटीएम तोड़ने का प्रयास सदर थाना क्षेत्र की घटना सहरसा सिटी सदर थाना क्षेत्र के कोसी चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को अज्ञात चोरों ने सोमवार की रात तोड़कर पैसा उड़ाने का प्रयास किया. मंगलवार की सुबह लोगों की नजर टूटे हुए एटीएम पर पड़ी. मुहल्ले के लोगों […]

नगर के कोसी चौक पर एटीएम तोड़ने का प्रयास सदर थाना क्षेत्र की घटना सहरसा सिटी सदर थाना क्षेत्र के कोसी चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को अज्ञात चोरों ने सोमवार की रात तोड़कर पैसा उड़ाने का प्रयास किया. मंगलवार की सुबह लोगों की नजर टूटे हुए एटीएम पर पड़ी. मुहल्ले के लोगों का होश उड़ गया. लोगों ने इसकी सूचना सदर थानाध्यक्ष को दी. सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक मृत्युंजय चौधरी, सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पुअनि राजेश भारती, पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की. वहीं एलडीएम गोपाल लाल दास, मुख्य शाखा के प्रबंधक राजीव रंजन, एनसीआर के जिला समन्वयक राजेश शर्मा, एसआईएस के एटीएम कार्यपालक सुमन कुमार भी टूटे हुए एटीएम का निरीक्षण किया. चोरों ने एटीएम संख्या-43 का एसएनजी लॉक, सीसीटीवी कैमरा, पिछले कमरा का दरवाजा व वीसेट मॉडम को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के बाद एटीएम को सुरक्षा दृष्टिकोण से बंद कर ताला लगा दिया गया. मुख्य शाखा प्रबंधक राजीव रंजन ने बताया कि सोमवार को 16 लाख रुपये डाले गये थे. देर शाम तक लोगों ने इस मशीन से राशि की निकासी भी की. उन्होंने कहा कि वर्तमान में हजार के दस नोट, पांच सौ के 31 सौ 73, सौ के 32 नोट होने चाहिए. उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी वरीय अधिकारी व एनसीआर को दी गयी है. एटीएम के इंजीनियर के आदेश के बाद ही पता चल पायेगा कि चोरों ने पैसा उड़ाया या नहीं. हालांकि उन्होंने कहा कि एटीएम से पैसा उड़ाना आसान नहीं है. वहीं सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस हरेक बिंदुओं की जांच कर रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा. एटीएम तोड़ने की खबर फैलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गयी. एटीएम के अंदर सामान बिखरा पड़ा था. जांच होने तक एटीएम की सुरक्षा के लिए सदर थाना के चौकीदार मोहन यादव को तैनात कर दिया गया है. ….मामले की जांच की जा रही है. एटीएम गार्ड विहीन था. सीसीटीवी फुटेज व अन्य माध्यम से अपराधियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. मृत्युंजय चौधरी, अपर पुलिस अधीक्षक सहरसा फोटो-एटीएम 10 व 11- टूटे एटीएम का निरीक्षण करते थानाध्यक्ष व मौजूद बैंक अधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें