रंगदारी नहीं देने पर मारपीट व लूटपाट

रंगदारी नहीं देने पर मारपीट व लूटपाट सहरसा सिटी. सदर थाना क्षेत्र के गौतम नगर गंगजला निवासी बंटी कुमार ने सदर थाना में रंगदारी मांगने का आरोप लगा मामला दर्ज करवाया है. दिये आवेदन में उन्होंने कहा कि सोमवार को अपने घर का कार्य करवा रहा था. इसी दौरान गोलू कुमार, बबलू सिंह, अमित सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 6:39 PM

रंगदारी नहीं देने पर मारपीट व लूटपाट सहरसा सिटी. सदर थाना क्षेत्र के गौतम नगर गंगजला निवासी बंटी कुमार ने सदर थाना में रंगदारी मांगने का आरोप लगा मामला दर्ज करवाया है. दिये आवेदन में उन्होंने कहा कि सोमवार को अपने घर का कार्य करवा रहा था. इसी दौरान गोलू कुमार, बबलू सिंह, अमित सिंह व अज्ञात लोगों ने घेर लिया और कहा कि तुमसे पांच लाख रंगदारी की मांग की थी. असमर्थता जताने पर तेज धारदार हथियार से वार कर जख्मी कर दिया. आरोपियों ने गले से सोने का चेन छीन लिया एवं घर में घुस कर लूटपाट की. अलमारी में रखे 50 हजार रुपये निकाल लिये. जाते-जाते धमकी दी कि रंगदारी की रकम नहीं दोगे तो जान से मार देंगे. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version