सड़क सुरक्षा सप्ताह पर निकाली गयी रैली
सड़क सुरक्षा सप्ताह पर निकाली गयी रैली डीडीसी ने रैली का फीता काट किया शुरुआतप्रतिनिधि, सहरसा शहर सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर गुरुवार को समाहरणालय परिसर से स्कूली बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी. डीडीसी दारोगा यादव ने फीता काट कर रवाना किया. रैली समाहरणालय से निकल वीर कुंवर सिंह चौक पहुंची. डीडीसी श्री यादव […]
सड़क सुरक्षा सप्ताह पर निकाली गयी रैली डीडीसी ने रैली का फीता काट किया शुरुआतप्रतिनिधि, सहरसा शहर सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर गुरुवार को समाहरणालय परिसर से स्कूली बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी. डीडीसी दारोगा यादव ने फीता काट कर रवाना किया. रैली समाहरणालय से निकल वीर कुंवर सिंह चौक पहुंची. डीडीसी श्री यादव ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर विभिन्न तरह के कार्यक्रम के माध्यम से आम लोगो को सुरक्षा की जानकारी दी जा रही है. उन्होने कहा कि आज व्यस्त यातायात के कारण व समुचित जानकारी के अभाव में दुर्घटनाएं बढ गयी है. इसे रोकने के लिये लोगो को जागरूक होना आवश्यक है. ट्रैफिक ज्ञान की आवश्यकता बढ गयी है. ऐसे में इस तरह के आयोजन कारगर सिद्व हो रहे है. मौके पर ओएसडी अनिल पांडेय, एडीएम किरण सिंह, डीईओ अब्दुल खालिक, मोटरयान निरीक्षक एसके सिंह, पीओ सतीश प्रसाद सिंह, डीपीआरओ बिंदुसार मंडल, प्रधानाचार्य सुनील झा, गजेंद्र प्रसाद यादव सहित अन्य मौजूद थे. फोटो-रैली 13- रैली को रवाना करते डीडीसी