50 लाख रुपये की लागत से बनेगा चल्ड्रिेन पार्क

50 लाख रुपये की लागत से बनेगा चिल्ड्रेन पार्क केंद्र प्रायोजित अमृत योजना के तहत कराया जायेगा निर्माणइसी माह निकाली जायेगी निविदा व हो जायेगा काम शुरूप्रतिनिधि, सहरसा सदरशहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर नौ न्यू कॉलोनी स्थित चिल्ड्रेन पार्क की सूरत शीघ्र बदलने वाली है. यहां केंद्र प्रायोजित अमृत योजना के तहत 50 लाख रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 6:42 PM

50 लाख रुपये की लागत से बनेगा चिल्ड्रेन पार्क केंद्र प्रायोजित अमृत योजना के तहत कराया जायेगा निर्माणइसी माह निकाली जायेगी निविदा व हो जायेगा काम शुरूप्रतिनिधि, सहरसा सदरशहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर नौ न्यू कॉलोनी स्थित चिल्ड्रेन पार्क की सूरत शीघ्र बदलने वाली है. यहां केंद्र प्रायोजित अमृत योजना के तहत 50 लाख रुपये की राशि से इसे पार्क का स्वरूप दिया जायेगा. 235 फीट लंबे व 150 फीट चौड़े पार्क की चहारदिवारी करायी जायेगी. पार्क में उत्तर व पश्चिम दोनों दिशाओं से द्वार होंगे. दोनों ही द्वार पर अंदर प्रवेश व निकास के लिए राउंडिग गेट लगाये जायेंगे. पार्क परिसर के अंदर चारों ओर परिक्रमा पथ का निर्माण कराया जायेगा. इसके अलावे रंग-बिरेंगे फूलों के पौधे लगाये जाने की भी योजना है. यहां घूमने आने वाले लोगों के बैठने के लिए पांच जगहों पर फाइबर शेड व उसके नीचे सीमेंटेड कुरसियां बनायी जायेंगी. चिल्ड्रेन पार्क में महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय व यूरिनल भी बनाये जायेंगे. यहां बच्चों के लिए झूला, सी-साव, स्लाइडर, स्लीपर सहित खेल के अन्य साधन लगाये जायेंगे. शुक्रवार को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश राम, कनीय अभियंता अजय कुमार, मनोज गुप्ता ने पार्क स्थल का निरीक्षण करते मापी की. श्री राम ने बताया कि 19 जनवरी तक डीपीआर फाइनल कर इसी माह निविदा निकाल काम शुरू करा दिया जायेगा. श्री राम ने बताया कि केंद्र प्रायोजित अमृत योजना के तहत पटना के बुद्धा पार्क की तर्ज पर चिल्ड्रेन पार्क को भी विकसित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत प्रत्येक वर्ष शहरी क्षेत्र में एक पार्क विकसित करने की योजना है. अगले वित्तीय वर्ष (2016-17) में गांधी पथ स्थित सूर्या अस्पताल के पास नप की जमीन पर पार्क का निर्माण कराया जायेगा. फोटो- पार्क 5-पार्क की नापी करते कनीय अभियंता व मौजूद नप अधिकारी

Next Article

Exit mobile version