जंगली सूअर को मार गिराया
जंगली सूअर को मार गिरायामहिषी. मुख्यालय स्थित बाबा दलान पर मकर संक्रांति के दिन से भटका जंगली सूअर को देख अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. मालूम हो कि महिषी उत्तरी पंचायत में नील गाय, बंदर व जंगली सूअरों के प्रवास व फसलों पर उनके उत्पात से आमजनों को भारी क्षति का सामना करना […]
जंगली सूअर को मार गिरायामहिषी. मुख्यालय स्थित बाबा दलान पर मकर संक्रांति के दिन से भटका जंगली सूअर को देख अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. मालूम हो कि महिषी उत्तरी पंचायत में नील गाय, बंदर व जंगली सूअरों के प्रवास व फसलों पर उनके उत्पात से आमजनों को भारी क्षति का सामना करना पड़ता है. जंगली सूअर के जंगल छोड़ घनी आबादी के बीच प्रवेश से आमजन हतप्रभ रह गये. शोर मचाते ही दर्जनों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. भीड़ ने सुअर को मार डाला. बस्ती पर जंगली सूअर के प्रवेश से आमजन अनिष्ट की आशंका से भयभीत हैं.