विधायक ने बच्चों को पिलायी पोलियो की खुराक पांच दिवसीय कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ प्रतिनिधि, सहरसा सिटी राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर आयोजित पांच दिवसीय पोलियो उन्मूलन अभियान का शुभारंभ रविवार को शहर के कायस्थ टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 60 पर पूर्व सांसद सह विधायक दिनेश चंद्र यादव ने बच्चों को पोलियो खुराक पिलाकर किया. वही सदर अस्पताल में एडीएम उदय कृष्ण ने फीता काट व खुराक पिला कर किया. पहली बार बीएमसी प्रसून कुमार के प्रयास से किसी केंद्र पर पोलियो कार्यक्रम का उद्घाटन होने से मोहल्ला के लोगों में गजब का उत्साह था. लोगों को संबोधित करते पूर्व सांसद श्री यादव ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेवारी विभाग के साथ -साथ जनप्रतिनिधि व आम लोगों की भी है. सभी के प्रयास से भारत पोलियो मुक्त हुआ है. अब इसे सामूहिक प्रयास से जड़ से हटाने की आवश्यकता है. उन्होंने लोगों से अपने बच्चों को पोलियो की दो बुंद खुराक पिलाने की अपील की. वही एडीएम श्री कृष्ण ने सिविल सर्जन से कार्यक्रम की जानकारी लेकर कर्मी से ईमानदारी पूर्वक कर्तव्य को पूरा करने की अपील की. सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जिले के सवा तीन लाख घरों के लगभग साढ़े चार लाख बच्चों को खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. वही शहरी क्षेत्र में लगभग 34 हजार बच्चों को पोलियों की खुराक पिलायी जायेगी. मौके पर नप की पूर्व चेयरपर्सन रेणु सिन्हा, डीआईओ डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ आरएस राम, डॉ ललन कुमार, डीपीएम आसीत रंजन, सीडीपीओ सुनैना कुमारी, एलएस कुमारी रिंकू, ज्योत्सना कुमारी, बंटेश मेहता, प्रसून कुमार, राजीव कुमार, विनय रंजन, प्रमोद कुमार, दिनेश दिनकर, महताब आरिफ, राकेश कुमार, जदयू नेता गरीब दास, अंजुम हुसैन, रेवती रमण, सोहन झा, सेविका स्वीटी सिन्हा, ब्यूटी सिन्हा, ममता रानी, बिंदु प्रकाश सहित अन्य मौजूद थे. फोटो – पोलियो 6 – पोलियो की खुराक पिलाते विधायक दिनेश चंद्र यादव
विधायक ने बच्चों को पिलायी पोलियो की खुराक
विधायक ने बच्चों को पिलायी पोलियो की खुराक पांच दिवसीय कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ प्रतिनिधि, सहरसा सिटी राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर आयोजित पांच दिवसीय पोलियो उन्मूलन अभियान का शुभारंभ रविवार को शहर के कायस्थ टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 60 पर पूर्व सांसद सह विधायक दिनेश चंद्र यादव ने बच्चों को पोलियो खुराक पिलाकर किया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement