70वें राज्य स्तरीय अंतर जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता का उद्घाटन आज
70वें राज्य स्तरीय अंतर जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता का उद्घाटन आज
सहरसा . बिहार टेबल टेनिस संघ के तहत जिला टेबल टेनिस संघ द्वारा पूर्व खेल पदाधिकारी रहे रविंद्र नारायण सिंह जी के स्मृति में 70वें राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन खेल भवन में शनिवार से 25 दिसंबर तक किया जा रहा है. प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन जिलाधिकारी वैभव चौधरी दिन के तीन बजे करेंगे. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक हिमांशु, उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, जिला खेल पदाधिकारी व अनुमंडल पदाधिकारी सदर रहेंगे. आयोजन समिति अध्यक्ष विवेक विशाल ने कहा कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी बिहार के लगभग 20 जिलों से छह आयु वर्ग के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेने आ रहे हैं. जिला टेबल टेनिस संघ उपाध्यक्ष उमर उमर हयात गुड्डू ने कहा कि सभी खिलाड़ियों के रहने के लिए मुख्यालय के विभिन्न होटलों में व्यवस्था की गयी है. उन्होंने कहा कि सहरसा में इस तरह का आयोजन होना गर्व की बात है. आयोजन समिति सचिव रोशन सिंह धोनी, सैयद समी अहमद, विप्लव रंजन, राणा रंजन सिंह, विशाल कुमार झा, श्वेतांबर कुमार गोलू, कुमार रुपेश, दीपक कुमार, नीतीश मिश्रा, वीरेंद्र कुमार, सूरज गुप्ता, अरुण भारती खेल को सफल बनाने में जोर-जोर से लगे हैं. सभी लोगों ने कहा कि सभी प्रकार की तैयारी पुरी की जा चुकी है. इस तरह का आयोजन जिले के खेल को आगे बढ़ाने में मिल का पत्थर साबित हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है