हेडिंग: व्यवसायी की गोली मार कर हत्या

हेडिंग: व्यवसायी की गोली मार कर हत्याफोटो – मधेपुरा 36कैप्शन – मृतक ओमप्रकाश. प्रतिनिधि, बिहारीगंज (मधेपुरा) बाइक सवार अपराधियों ने रविवार की देर शाम मुख्य बाजार स्थित रेलवे क्रॉसिंग के समीप एक व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना की सूचना फैलते ही बाजार में दहशत का माहौल हो गया. खास कर व्यवसायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 8:25 PM

हेडिंग: व्यवसायी की गोली मार कर हत्याफोटो – मधेपुरा 36कैप्शन – मृतक ओमप्रकाश. प्रतिनिधि, बिहारीगंज (मधेपुरा) बाइक सवार अपराधियों ने रविवार की देर शाम मुख्य बाजार स्थित रेलवे क्रॉसिंग के समीप एक व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना की सूचना फैलते ही बाजार में दहशत का माहौल हो गया. खास कर व्यवसायी वर्ग भयवश अपनी दुकानें बंद कर घर चले गये. सरेआम हुई इस घटना को लेकर पूरे बाजार में दहशत का माहौल कायम है. वहीं प्रभारी थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार दास ने मौके पर पहुंच कर व्यवसायी के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की कार्रवाई में जुट गये हैं. जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के हथियौंदा पंचायत के सिनुरिया गांव निवासी ओम प्रकाश दास साइकिल से घर जा रहे थे. इसी दौरान रेलवे क्रॉसिंग के समीप रविवार की देर संध्या दो बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी. इससे उसकी मौत घटना स्थल पर हो गयी. ओम प्रकश बिहारीगंज बाजार में एक अच्छे व्यवसायी के रूप में जाने जाते थे. वह कई वर्षों से मुख्यालय बाजार में आटा-चक्की का काम करते थे, लेकिन विगत वर्ष आटा चक्की में आग लग जाने के कारण मुख्यालय बाजार में खरीद-बिक्री का कार्य करने लगे. घटना की सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार शर्मा घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया और मामले की छानबीन में जुट गये. — वर्जन — घटना को लेकर पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है. पुलिस मामले की सभी पहलुओं पर गहराई से छानबीन कर रही है. अपराधी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिये जायेंगे. आशीष कुमार, एसपी, मधेपुरा

Next Article

Exit mobile version