आठ दिनों के लिए सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन का लाइन नंबर एक ब्लॉक

सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन का ऊंचीकरण कार्य शुरू काफी दिनों बाद आयी कार्य में रफ्तार सिमरी नगर : पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड के सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार से तेज गति से उंचीकरण का काम शुरू हो गया. जिस कारण 17 जनवरी से लेकर 24 जनवरी तक स्टेशन के लाइन संख्या एक पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 2:25 AM

सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन का ऊंचीकरण कार्य शुरू

काफी दिनों बाद आयी कार्य में रफ्तार
सिमरी नगर : पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड के सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार से तेज गति से उंचीकरण का काम शुरू हो गया. जिस कारण 17 जनवरी से लेकर 24 जनवरी तक स्टेशन के लाइन संख्या एक पर रेल परिचालन बाधित रहेगा. सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार विश्वास ने बताया कि अगले आठ दिनों तक स्टेशन उंचीकरण के कार्य की वजह से लाइन संख्या दो और तीन से ही सिर्फ ट्रेने पास करेंगी.
वही इस दौरान लाइन संख्या एक ब्लॉक रहेगा. वही रविवार को कार्य प्रारम्भ के पहले दिन आइओडब्लू संजीव कुमार की देखरेख में स्टेशन के प्लेटफार्म पर जेसीबी मशीन द्वारा कार्य प्रारम्भ करवाया गया. ज्ञात हो कि बीते साल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले 28 अगस्त को खगडि़या के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर एवं समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम सुधांशु शर्मा ने संयुक्त रूप से एमपी फंड के 80 लाख रुपए की राशि से प्लेटफॉर्म उंचीकरण कार्य का शिलान्यास किया था.
साथ ही डीआरएम ने घोषणा की थी कि दो करोड़ 85 लाख रुपये की लागत से प्लेटफॉर्म नम्बर दो का उंचीकरण सहित उपरीगामी पुल का निर्माण होगा. लेकिन वक्त के आलोक मे पहली घोषणा की ही रफ्तार इतनी सुस्त है कि अगली घोषणा के हश्र की कल्पना की जा सकती है. हालांकि सूत्रों के मुताबिक समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम के सहरसा आगमन को लेकर आनन-फानन मे कार्य शुरू करवाया गया है.

Next Article

Exit mobile version