प्रखंड बीस सूत्री की बैठक
प्रखंड बीस सूत्री की बैठक बैठक में छाया रहा शिक्षक प्रतिनियोजन का मामला प्रतिनिधि, नवहट्टाप्रखंड मुख्यालय स्थित कला भवन में बीस सूत्री की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता अरुण कुमार सिंह ने की. बैठक में जनवितरण, प्रखंड कार्यालय में प्रतिनियोजन पर कार्य कर रहे शिक्षक व मनरेगा व डीजल अनुदान की राशि वितरण का मामला छाया […]
प्रखंड बीस सूत्री की बैठक बैठक में छाया रहा शिक्षक प्रतिनियोजन का मामला प्रतिनिधि, नवहट्टाप्रखंड मुख्यालय स्थित कला भवन में बीस सूत्री की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता अरुण कुमार सिंह ने की. बैठक में जनवितरण, प्रखंड कार्यालय में प्रतिनियोजन पर कार्य कर रहे शिक्षक व मनरेगा व डीजल अनुदान की राशि वितरण का मामला छाया रहा. बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने मनरेगा के पीओ, कृषि पदाधिकारी, थानाध्यक्ष के बैठक में नहीं आने को लेकर बीडीओ चंद्रमोहन पासवान को स्पष्टीकरण पूछने को कहा. प्रमुख आभा सिंह ने कहा कि प्रखंड में प्रतिनियोजन में शिक्षक कार्य कर रहे हैं. दो शिक्षक को विरमित कर दिया गया, शेष शिक्षक को क्यों नहीं विरमित किया गया है. सांसद प्रतिनिधि अशफाक आलम ने डीजल अनुदान वितरण करने की मांग की. वहीं शंभु कामत ने जनवितरण में हो रही धांधली की शिकायत की. अवधेश कुमार यादव ने कहा कि तटबंध के अंदर विद्यालय में शिक्षक की उपस्थिति नगण्य रहती है. वहीं शमशेर आलम ने मस्जिद चौक पर सड़क पर बह रहे गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था करने की मांग की. अशफाक आलम ने सेंट्रल बैंक में प्रबंधक द्वारा खाता नहीं खोलने की शिकायत की. मौके पर सीओ शफी अख्तर, डॉ सत्यनारायण साहु, शंभु कुमार सिंह, रणवीर कुमार, मुखिया किरण देवी, आशिष कुमार, सीआई अर्जुन पासवान, एसबीआई प्रबंधक, कौशल किशोर झा, रंजन सिंह, एसपी सिन्हा, जेई प्रवीण कुमार, बिन्देश्वरी सदा आदि मौजूद थे. फोटो-बैठक 12- बीस सूत्री की बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधि व अधिकारी