किडनी हुई फेल, मौत से जूझ रहे विनोद पंडित

सहरसा से पीएमसीएच व वहां से दिल्ली किया गया रेफर पैसे न होने के कारण घर पर काट रहा दिन बनमा ईटहरी : प्रखंड क्षेत्र के ईटहरी पंचायत के मोहनपुर गांव के मंगल पंडित का बेटा विनोद पंडित का किडनी फेल होने के कारण सहरसा सदर अस्पताल के चिकित्सक के द्वारा पटना रेफर कर दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2016 2:58 AM

सहरसा से पीएमसीएच व वहां से दिल्ली किया गया रेफर

पैसे न होने के कारण घर पर काट रहा दिन
बनमा ईटहरी : प्रखंड क्षेत्र के ईटहरी पंचायत के मोहनपुर गांव के मंगल पंडित का बेटा विनोद पंडित का किडनी फेल होने के कारण सहरसा सदर अस्पताल के चिकित्सक के द्वारा पटना रेफर कर दिया गया. लेकिन पीएमसीएच ने भी उसे दिल्ली रेफर कर दिया. विनोद पंडित के पास न ही पैसा है और न ही जमीन है कि उसको बेच कर इलाज करा सके. गांव के ही भूतपूर्व प्रमुख रोहित यादव ने अपने पैसे से पटना पीएमसीएच तक उसे भेजा, लेकिन दिल्ली जाने के लिए कोई जुगाड़ नहीं लग रहा है.
मंगल पंडित का बेटा विनोद पंडित अपनी जिंदगी का अंतिम घड़ी अपने घर मोहनपुर अपने परिवार के साथ गुजार रहा है. विनोद पंडित को सूबे की सरकार के साथ-साथ कोसी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से भी उम्मीद है. वह लाचार बेबस परिवार को उजड़ने से बचाने की उम्मीद तो लगाये बैठा है, लेकिन अभी तक किसी ने पहल नहीं की है.

Next Article

Exit mobile version