30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीएम के आने से पूर्व स्टेशन परिसर से हटाया अतिक्रमण

सिमरी नगर : अगले महीने फरवरी मे प्रस्तावित जीएम के कार्यक्रम को लेकर पूर्व मध्य रेल के सहरसा-मानसी रेलखंड पर हलचल जारी है. पांच फरवरी को हाजीपुर जोन के जीएम एनके मित्तल के कोसी क्षेत्र में प्रस्तावित दौरे को लेकर सहरसा-मानसी रेलखंड के सोनवर्षा कचहरी, सिमरी बख्तियारपुर, कोपरिया, फनगो हॉल्ट, धमारा घाट, बदला घाट स्टेशनों […]

सिमरी नगर : अगले महीने फरवरी मे प्रस्तावित जीएम के कार्यक्रम को लेकर पूर्व मध्य रेल के सहरसा-मानसी रेलखंड पर हलचल जारी है. पांच फरवरी को हाजीपुर जोन के जीएम एनके मित्तल के कोसी क्षेत्र में प्रस्तावित दौरे को लेकर सहरसा-मानसी रेलखंड के सोनवर्षा कचहरी, सिमरी बख्तियारपुर, कोपरिया, फनगो हॉल्ट, धमारा घाट, बदला घाट स्टेशनों पर युद्ध स्तर से कार्य जारी है.
इसी के तहत रेलखंड के इन सभी स्टेशनों की रंगाई-पुताई कर दी गयी है. रघुनी बाबा हॉल्ट पर मूत्रालय सहित फनगो हॉल्ट पर पिछले कई सालों से टूटे शौचालय को हटा नया शौचालय बनाया गया है. रेल प्रशासन द्वारा विभिन्न स्टेशन परिसर से अतिक्रमण हटाने का कार्य भी जारी है.
यात्रियों ने बताया कि रेलवे द्वारा अतिक्रमण हटाये जाने से मानसी से लेकर सहरसा तक के सभी छोटे बड़े स्टेशनों की सुन्दरता बढ़ गयी है. साथ ही स्टेशन पहुंचने में भी होने वाली परेशानी समाप्त हो गयी. खासकर अतिक्रमण हटने से सिमरी बख्तियारपुर स्टशन पहली बार अपने मूल अस्तित्व में दिखने लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें