132 लीटर देसी शराब जब्त, एक गिरफ्तार

सहरसा सिटी : सदर थाना क्षेत्र के गांधी पथ में सोमवार को उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर 12 लीटर देसी शराब के साथ अमित चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं लोगों ने रिक्शा पर अवैध रूप से ले जा रहे शराब को पकड़ उत्पाद विभाग व पुलिस को सूचना दी. इसी दौरान मौका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2016 3:51 AM

सहरसा सिटी : सदर थाना क्षेत्र के गांधी पथ में सोमवार को उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर 12 लीटर देसी शराब के साथ अमित चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं लोगों ने रिक्शा पर अवैध रूप से ले जा रहे शराब को पकड़ उत्पाद विभाग व पुलिस को सूचना दी. इसी दौरान मौका देख रिक्शा चालक फरार हो गया.

स्थानीय लोगों ने बताया कि उत्पाद विभाग की कार्रवाई के कुछ देर बाद एक रिक्शा पर बोरा में बंद कुछ सामान एक क्लिनिक की ओर ले जाते नजर पड़ी. पूछताछ में चालक ने देसी शराब की बोतल होने की बात कही. इसके बाद उत्पाद विभाग व सदर थाना को सूचना दी गयी.
सूचना पर पहुंचे उत्पाद विभाग के निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, एसआइ प्रभुनाथ सिंह व सदर थाना के एएसआई सुरेन्द्र यादव पुलिस बलों के साथ गांधी पथ पहुंच अवैध शराब को जब्त कर लिया.
बोले उत्पाद विभाग के अनि
इस बाबत उत्पाद विभाग के अनि प्रभुनाथ सिंह ने बताया कि रिक्शा से 120 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है. अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version