जीएम यात्रा की अंतिम तैयारी का आज जायजा लेंगे डीआरएम
पांच फरवरी को जीएम का होगा निरीक्षण सहरसा सदर : पांच फरवरी को हाजीपुर रेलवे जोन के जीएम एके मित्तल के समस्तीपुर रेल मंडल अंतर्गत सहरसा-बनमनखी रेलखंड के वार्षिक निरीक्षण को लेकर रेल मंडल डीआरएम सुधांशु कुमार गुरूवार को तैयारी का अंतिम जायजा लेंगे. विगत दो महीने से जीएम की प्रस्तावित यात्रा को लेकर समस्तीपुर […]
पांच फरवरी को जीएम का होगा निरीक्षण
सहरसा सदर : पांच फरवरी को हाजीपुर रेलवे जोन के जीएम एके मित्तल के समस्तीपुर रेल मंडल अंतर्गत सहरसा-बनमनखी रेलखंड के वार्षिक निरीक्षण को लेकर रेल मंडल डीआरएम सुधांशु कुमार गुरूवार को तैयारी का अंतिम जायजा लेंगे. विगत दो महीने से जीएम की प्रस्तावित यात्रा को लेकर समस्तीपुर रेलमंडल महकमे में अधिकारियों के बीच बेचैनी छायी हुई है.
रेल अधिकारी जीएम के यात्रा को लेकर यात्री सुविधा से लेकर स्टेशन पर हर सुविधा को बहाल करने के लिए पिछले दो महीने से जोर-शोर से तैयारी में जुटे हैं. स्टेशन के रंगरोगन से लेकर रेलवे द्वारा निरीक्षण के बहाने करोड़ों रुपये खर्च किये जा चुके हैं.
जीएम की यात्रा को देखते हुए गुरुवार को समस्तीपुर रेलमंडल डीआरएम सहित अन्य वरीय अधिकारी सहरसा से लेकर बनमनखी तक रेल खंड व स्टेशनों का निरीक्षण कर जायजा लेंगे. जीएम निरीक्षण को लेकर कोई कोताही नहीं रहे, इसे देखते हुए डीआरएम के निरीक्षण में कमी पाये जाने पर उसे दुरुस्त करने का काम किया जायेगा.