आइटीआइ कॉलेज सहित छह का विद्युत विच्छेद

सहरसा सिटी : सावधान, यदि आप चोरी या बायपास कर विद्युत का उपयोग कर रहे हैं तो रूक जाइये. विभाग के एसई के निर्देश पर गठित टीम पूरे जिले में छापेमारी अभियान चला रही है. अभियान के दौरान सैंकड़ों लोगों पर मेन तार में कटिंग करने व मीटर बायपास के आरोप मे जुर्माना व एफआइआर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2016 12:57 AM

सहरसा सिटी : सावधान, यदि आप चोरी या बायपास कर विद्युत का उपयोग कर रहे हैं तो रूक जाइये. विभाग के एसई के निर्देश पर गठित टीम पूरे जिले में छापेमारी अभियान चला रही है. अभियान के दौरान सैंकड़ों लोगों पर मेन तार में कटिंग करने व मीटर बायपास के आरोप मे जुर्माना व एफआइआर किया गया है.

विभाग के सहायक विद्युत अभियंता आलोक अमृतांशु व अनिल कुमार ने कहा कि किसी भी सूरत में चोरी कर बिजली का उपयोग ना करें. बिजली कनेक्शन लेकर ही उपयोग करंे. वही किसी भी दलाल के चक्कर में ना पड़े.

छह का विधुत विच्छेद : सहायक विधुत अभियंता ग्रामीण अनिल कुमार ने बताया कि भरौली स्थित दुर्गा आइटीआइ सहित छह का बकाया रहने के कारण विद्युत विच्छेद किया गया है. वही नवहट्टा निवासी पर कौशल सिंह पर 14 हजार 538 रूपये का जुर्माना लगा मामला दर्ज करवाया गया है.
उन्होंने बताया कि महिषी के कुशेश्वर मुखिया पर 21 हजार 476 रूपये, नवहट्टा निवासी सुरेंद्र नारायण सिंह पर 13 हजार 549 रूपये, सत्तरकटैया निवासी परमेश्वर महतो पर लगभग 85 हजार रूपये, शंकर चौधरी पर साढे 13 हजार व भरौली स्थित दुर्गा आइटीआइ पर एक लाख 33 हजार 325 रूपये का जुर्माना लगाया गया है. पांच हजार से ज्यादा व तीन माह से लगातार विपत्र का भुगतान नहीं करने वाले का विद्युत विच्छेद किया जा रहा है.
आज व कल बाधित रहेगी आपूर्ति
सहायक विधुत अभियंता आलोक अमृतांशु ने बताया कि 132 व 133 केवी जीएसएस सहरसा में मेनटेनेंस कार्य होने के कारण 28 व 29 जनवरी को सुबह नौ बजे से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. दोनों दिन कार्य समाप्त होने पर लाइन चालू होगा.

Next Article

Exit mobile version