जीएम साहब कोशी के पिछड़ेपन पर भी हो विभाग की नजर-ए-इनायत

सहरसा सदर : पूर्व मध्य रेल हाजीपुर जोन के महाप्रवंधक एके मित्तल के बुधवार को वार्षिक निरीक्षण को लेकर कोसीवासियों की कई उम्मीदें कायम है. प्रतिवर्ष बाढ़ की त्रासदी कोशी के पिछड़ेपन को लेकर लोगों की पलायन को देखते हुए रेल आवागमन की सुविधा की कमी आज भी कोसीवासियों को कोस रही है. क्षेत्र में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2016 3:53 AM

सहरसा सदर : पूर्व मध्य रेल हाजीपुर जोन के महाप्रवंधक एके मित्तल के बुधवार को वार्षिक निरीक्षण को लेकर कोसीवासियों की कई उम्मीदें कायम है. प्रतिवर्ष बाढ़ की त्रासदी कोशी के पिछड़ेपन को लेकर लोगों की पलायन को देखते हुए रेल आवागमन की सुविधा की कमी आज भी कोसीवासियों को कोस रही है. क्षेत्र में रूके रेल के विकास को पूरा करने के लिए रेल महाप्रबंधक के निरीक्षण को लेकर विकास की गाड़ी को आगे बढ़ाने की ओर जीएम पर अब लोगों की निगाहें टिकी है.

यात्री सुविधा की अब भी है दरकार : ए ग्रेड में शामिल सहरसा जक्शन राजस्व के मामले में आगे रहने के बावजूद आज भी यात्री सुविधा की कमी को झेल रहा है. शुद्ध पेयजल से लेकर रेल परिचालन की कमी यहा के यात्रियों की समस्या बनी हुई है. सहरसा से चैन्नई, गुहाटी, मुबंई सहित कई अन्य महानगरों के लिए ट्रेन नही चलने से कोशी क्षेत्र के लोग यात्रियों को बड़ी रेल लाईन की सुविधा मिलने के बावजूद पटना व बरौनी स्टेशन पर आज भी निर्भर रहना पड़ रहा है.

जहा से उन्हें महानगरों के लिए ट्रेन की सुविधा मिल पाती है. वही दिल्ली व अमृतसर के लिए गरीब रथ के सप्ताह में तीन दिन व पूरबिया के दो दिन सहरसा से परिचालन के कारण यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. इन ट्रेनों के प्रतिदिन परिचालन नही होने के कारण यात्रियों को महीनों-महीनों तक आरक्षित टिकट मिलने में असुविधा उठानी पड़ती है.

वही पटना के लिए रात्री ट्रेन की मांग कई वर्षो से यहां के लोग के उम्मीदों पर पानी फिरा हुआ है. पटना के लिए रात्री ट्रेन की सुविधा बहाल हो जाने से कोशी क्षेत्र के यात्रियों को पटना आने-जाने में काफी सुविधा जनक माना जा रहा है. जीएम यात्रा को लेकर कोशी क्षेत्रवासियों की उम्मीदें यात्री सुविधा को देखते हुए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. यदि यह सुविधा बहाल हो जाती है तो ए ग्रेड सहरसा जंकशन राजस्व के मामले में और भी सहायक सिद्ध होगा.

Next Article

Exit mobile version