Loading election data...

बिहार : सहरसा में डॉक्टर से रंगदारी मांगने का मामला, दो गिरफ्तार

सहरसा : बिहार के सहरसा में डॉक्टर इंद्रदेव सिंह से रंगदारी मांगें जाने के मामले में आज पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आपको बता दें किबीतेसोमवार को शहर के नयाबाजार स्थित हर्ट केयर क्लीनिक के संचालक डॉ इंद्रदेव सिंह से फोन पर एक करोड़ की रंगदारी मांगी गयी थी. पीड़ित डॉक्टर ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2016 3:51 PM

सहरसा : बिहार के सहरसा में डॉक्टर इंद्रदेव सिंह से रंगदारी मांगें जाने के मामले में आज पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आपको बता दें किबीतेसोमवार को शहर के नयाबाजार स्थित हर्ट केयर क्लीनिक के संचालक डॉ इंद्रदेव सिंह से फोन पर एक करोड़ की रंगदारी मांगी गयी थी.

पीड़ित डॉक्टर ने सदर थाना में दिये आवेदन में बतायाथा कि सोमवार की सुबह पौने आठ बजे उनके मोबाइल नंबर 9431091564 पर मोबाइल नंबर 9060773449 से फोन आया. अपना नाम सम्राट बताते हुए उनसे एक करोड़ की रंगदारी मांगी. मंगलवार सुबह को पटेल मैदान में रकम लेकर आने को कहा गया था. डॉक्टर ने बताया कि नहीं देने परउन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गयी थी. मामला दर्जकरनेके साथ ही पुलिस आरोपियों कीतलाश मेें जुटगयीथी.

Next Article

Exit mobile version