सद्भावना चैलेंजर ट्रॉफी : खगड़िया ने मधेपुरा को हराया

सोनवर्षा राज : स्थानीय उच्च विद्यालय के मैदान में गुरुवार को सद्भावना चैलेंजर क्रिकेट टूर्नामेंट क्लब द्वारा 20-20 सॉफ्ट वॉल किक्रेट टूर्नामेंन्ट का आयोजन हुआ. जिसका उद्घाटन उपप्रमुख कुमार मौलेश सिंह व सोनवर्षा थानाध्यक्ष इजहार आलम ने किया. उपप्रमुख व थानाध्यक्ष मो आलम ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल वर्तमान समय मे महत्वपूर्ण हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2016 5:09 AM

सोनवर्षा राज : स्थानीय उच्च विद्यालय के मैदान में गुरुवार को सद्भावना चैलेंजर क्रिकेट टूर्नामेंट क्लब द्वारा 20-20 सॉफ्ट वॉल किक्रेट टूर्नामेंन्ट का आयोजन हुआ. जिसका उद्घाटन उपप्रमुख कुमार मौलेश सिंह व सोनवर्षा थानाध्यक्ष इजहार आलम ने किया. उपप्रमुख व थानाध्यक्ष मो आलम ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल वर्तमान समय मे महत्वपूर्ण हो गया है.

कैरियर बनाने के लिय खेल महत्वपूर्ण माध्यम है. लेकिन इसके साथ पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी आवश्यक है. हर वर्ष की तरह इस बार भी सद्भावना चैलेंजर ट्रॉफी का आगाज विभिन्न स्कूल के बच्चे के द्वारा राष्ट्रगान गाकर किया गया. मौके पर सद्भावना क्रिक्रेट टीम के अध्यक्ष समाजसेवी अजय सिंह ने कहा कि खेल से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिंक विकास होता है.

आयोजित टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच खगड़िया व मधेपुरा के बीच खेला गया. जिसमे खगड़िया की टीम ने मधेपुरा को पराजित कर दिया. निर्णयाक की भूमिका में दीपक राठौड एवं मुकेश थापा मौजूद थे. जबकि उद्घोषक निशांत कुमार व विक्की कुमार थे. टूर्नामेंट की सफलता में अशोक साह, रंजीत झा, संजय विश्वास, रमेश ठाकुर, कांग्रेस युवाध्यक्ष मनीष कुमार, मनोज सिंह, बुलबुल सिंह, उमांशंकर सिंह, अजय विश्वास, रमेश चौधरी, कन्हैया विश्वास, चॉंद आलम है. मालूम हो कि टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया है. जिसमे विजेता टीम को शील्ड एवं 5000 हजार रुपया नगद उपविजेता टीम को शील्ड एवं 2500 सो रुपया नगद देकर पुरस्कृत किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version