अपराधियों का अभ्यारण्य बन गया है कोसी: लवली आनंद

रंगदारी मांगे जाने से पीड़ित डॉक्टरों से मिलने के बाद पूर्व सांसद लवली आनंद ने कहा सहरसा : आज बिहार में अपराधियों की समांतर सरकार चल रही है. खाकी का खौफ पूरी तरह से ख़त्म हो गया है. उक्त बातें पूर्व सांसद हम नेत्री लवली आनंद ने बुधवार को रंगदारी मांगे जाने से पीड़ित डॉक्टरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2016 5:10 AM

रंगदारी मांगे जाने से पीड़ित डॉक्टरों से मिलने के बाद पूर्व सांसद लवली आनंद ने कहा

सहरसा : आज बिहार में अपराधियों की समांतर सरकार चल रही है. खाकी का खौफ पूरी तरह से ख़त्म हो गया है. उक्त बातें पूर्व सांसद हम नेत्री लवली आनंद ने बुधवार को रंगदारी मांगे जाने से पीड़ित डॉक्टरों से मिलने के बाद नया बाज़ार में कहीं. पूर्व सांसद ने कहा कि कोसी कमिश्नरी मुख्यालय अपराधियों का सबसे सुरक्षित अभयारण्य बना गया है.
उन्होंने कहा कि हत्या, अपहरण, रंगदारी सहित छोटी-बड़ी घटनाएं लगातार घट रही है. कोसी में कानून व्यवस्था के साथ-साथ किसानों की समस्या को लेकर भगत सिंह की शहादत दिवस पर फ्रेंड्स ऑफ़ आनंद रैली करेगी. जिस में राष्ट्रीय, प्रांतीय नेता शिरकत करेंगे. पूर्व सांसद के साथ नीरज कुमार गुप्ता, गोपाल झा, मुकुल कुमार सिंह, हम के युवा प्रदेश महासचिव राजन आनंद, सतीश सिंह, बाबा जी, रोहिन दास, मो अली भुट्टो, विनय यादव मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version