बैजनाथपुर : सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के नादो पंचायत स्थित फारूबाबा स्थान अन्दोली गांव में मुखिया व वार्ड सदस्य ने आमसभा का आयोजन किया. इसमें स्थानीय मुखिया गाबोदास के द्वारा जीविका से जुड़ी महिला के साथ मारपीट करने की बात उठी. पीड़ित महिला उर्मिला देवी ने सौरबाजार थाना के दिये आवेदन में बताया है
कि दबंग मुखिया के कारण मुखिया के सहयोगी नियवत शर्मा से चापाकल मांगने पर एक हजार रुपये की मांग की. नहीं देने पर गाली-गलोज व मारपीट भी की गयी. जेवरात भी छीन लिया गया. आमसभा में मुखिया, वार्ड सदस्य सहित ग्रामीण लोग मौजूद थे. इसमें जीविका से जुड़ी सभी महिला आपस में बैठक कर दबंग मुखिया पर सौरबाजार थानाध्यक्ष रणवीर कुमार से कार्रवाई करने की अपील की.