छात्र-छात्राओं व शिक्षको ने की पूजा-अर्चना
Advertisement
नम आंखों से दी मां को विदाई
छात्र-छात्राओं व शिक्षको ने की पूजा-अर्चना सहरसा सिटी : शहर के वार्ड नंबर 23 स्थित सन साईन रेसिडेंसियल पब्लिक स्कूल में विद्या की देवी मां शारदे की पूजा धूमधाम से की गयी. पूजा को लेकर पूरे परिसर को भव्य तरीके से सजाया गया था. स्कूल के निदेशक प्रमोद भारती व रवींद्र कुमार यादव ने शनिवार […]
सहरसा सिटी : शहर के वार्ड नंबर 23 स्थित सन साईन रेसिडेंसियल पब्लिक स्कूल में विद्या की देवी मां शारदे की पूजा धूमधाम से की गयी. पूजा को लेकर पूरे परिसर को भव्य तरीके से सजाया गया था. स्कूल के निदेशक प्रमोद भारती व रवींद्र कुमार यादव ने शनिवार को पूजा अर्चना कर विधिवत शुभारंभ किया गया. स्कूल के शिक्षक छात्र व छात्राओं ने एक साथ मां शारदे की प्रार्थना की. डाइरेक्टर श्रीमती भारती ने कहा कि हरेक वर्ष मां शारदे की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जाती है.
पूजा को लेकर स्कूली बच्चों द्वारा कई दिनों से तैयारी की गयी थी. पूरा परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. व्यवस्थापक श्री यादव ने बताया कि छात्रो के साथ-साथ हमलोगो ने भी मां शारदे से प्रार्थना कर छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की. ताकि आगे चलकर वह स्कूल, जिले व राष्ट्र का नाम रोशन कर सके. शनिवार की रात छात्रों ने भजन की प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय बना दिया. रविवार को पुजा के बाद नम आंखो से मां शारदे की जयकारा के साथ उन्हें विदा किया. मौके पर मौसम, मेघा, मेनका, मुनमुन, आशीष, सत्यम, सुदीन, अंशु, नंद कुमार, बबन झा, पंकज झा, सुमन झा सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement