कहरा : गुरुवार को मध्य विद्यालय बेंगहा के छात्रों ने विद्यालय द्वारा अनियमितता बरतने को लेकर उग्र प्रदर्शन कर कहरा कुटी-हवाई अड्डा बाइपास रोड जाम कर दिया़ बच्चों का कहना था कि वित्तीय वर्ष 2014-15 का अभी तक छात्रवृत्ति राशि सभी को नहीं दिया गया है़ वहीं कुछ छात्रों ने विद्यालय परित्याग के बाद भी विद्यालय द्वारा छात्रवृत्ति राशि का उठाव कर लिया. मालूम होने पर अपना छात्रवृत्ति मांगने पर विद्यालय द्वारा टाल-मटोल किया जाता रहा है़
वहीं बच्चों ने विद्यालय द्वारा मिड-डे मील में भी अनियमितता का आरोप लगाते कार्रवाई की मांग कर रहे थे़ सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी संजय कुमार पुलिस बल के साथ जामस्थल पर पहुंच बच्चों को कार्रवाई का भरोसा के बाद रोड जाम छोर यातायात बहाल होने दिया़ वहीं विद्यालय की प्रधानाध्यापिका लक्ष्मी देवी ने अनियमितता को बेबुनियाद बताया़