बढ़ते अपराध पर 20 को जाप का बिहार बंद
बंदी को सफल बनाने के लिए जाप की हुई बैठक सहरसा सदर : राज्य में बढ़ते अपराध और भय के वातावरण को लेकर जनअधिकार पार्टी द्वारा 20 फरवरी को बिहार बंद का आह्वान किया है. बिहार बंद की सफलता को लेकर गुरुवार को जाप के संरक्षक व सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर स्थानीय सांसद […]
बंदी को सफल बनाने के लिए जाप की हुई बैठक
सहरसा सदर : राज्य में बढ़ते अपराध और भय के वातावरण को लेकर जनअधिकार पार्टी द्वारा 20 फरवरी को बिहार बंद का आह्वान किया है. बिहार बंद की सफलता को लेकर गुरुवार को जाप के संरक्षक व सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर स्थानीय सांसद कार्यालय में पार्टी नेताओं व कार्यकर्त्ताओं की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अब्दुस सलाम ने की. बैठक में पूरे बिहार में बढ़ते अपराध, हत्या, अपहरण, लूट डकैती व डॉक्टरों से रंगदारी मांगे जाने की घटनाओं पर नीतीश सरकार के प्रति विरोध जताया. पार्टी संरक्षक पप्पू यादव के आह्वान पर आहूत बिहार बंदी को लेकर पूरे जिले में बंदी की सफलता को लेकर रणनीति तैयार की गयी.
बैठक में मौजूद जाप नेता व कार्यकर्त्ताओं ने प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक बंद को अभूतपूर्व बनाने का निर्णय लिया. बंद की सफलता को लेकर प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक कमेटी बनायी गयी है. जो बंद के दिन टोलियों में घुम घुमकर बाजार को बंद कराने का काम करेंगे. बैठक में कमलेश्वरी प्रसाद यादव, हरिहर प्रसाद गुप्ता, शशि यादव, नूर आलम, राजकुमार शर्मा, उमेश यादव, जीबू आलम, अरबिंद यादव, मो कलीम, इंदल यादव, शालीग्राम यादव, सुनील यादव, प्रलाद पोद्दार, रंजन यादव, मनोज पासवान, गुड्डू यादव, बमबम तिवारी, गणेश यादव, अशोक मेहता, बबलू पासवान, पूनम देवी, राजेन्द्र यादव, साजन शर्मा आदि मौजूद थे.