जेल में बंद कैदी भी करेंगे परिजनों को टेलिफोन
सहरसा नगर : जेल गेट पर अपने परिजनों से मिलने के लिए प्रतिदिन मुलाकातियों की बड़ी संख्या जुटती है, जो जेल प्रशासन के लिए सुरक्षा व कानून व्यवस्था के लिहाज से बड़ी चुनौती होती है. मुलाकाती समय तक लगभग पूरा सुरक्षा अमला इसी में लगा रहता है. वहीं आये दिन जेल प्रशासन जेल में अवैध […]
सहरसा नगर : जेल गेट पर अपने परिजनों से मिलने के लिए प्रतिदिन मुलाकातियों की बड़ी संख्या जुटती है, जो जेल प्रशासन के लिए सुरक्षा व कानून व्यवस्था के लिहाज से बड़ी चुनौती होती है. मुलाकाती समय तक लगभग पूरा सुरक्षा अमला इसी में लगा रहता है. वहीं आये दिन जेल प्रशासन जेल में अवैध रूप से कैदियों की मोबाइल प्रयोग की शिकायत पर भी छापेमारी भी करती है, लेकिन इस पर रोक संभव नहीं हो पा रहा है. अब इस पर रोक लगने की संभावना है. क्या है सरकारी योजना :
मंडल कारा में एक टेलीफोन बूथ लगाया जायेगा, जो ऑन पे सेवा होगी. कैदी अपने परिजन से टेलीफोन पर बात कर सकेंगे. यह सुविधा सभी कैदियों के लिए उपलब्ध होगी. कैदी निर्धारित टेलीफोन नंबर या मोबाइल नंबर पर ही बात कर सकेंगे. कैदियों को अपना टेलीफोन या मोबाइल नंबर जेल प्रशासन को उपलब्ध कराना होगा. इसकी संख्या जेल प्रशासन तय करेगा. कैदी निर्धारित किये गये अधिकतम समय तक बात कर सकेंगे. इस फोन में इन कमिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी. सरकार द्वारा कैदी के लिए निर्धारित राशि तय कर दी जायेगी. जिसके तहत महीने भर बात कर सकेंगे. राशि भुगतान कैदी को जारी स्मार्ट कार्ड या विशेष स्थिति में जेलर के आदेश से ही हो सकेगा.