जेल में बंद कैदी भी करेंगे परिजनों को टेलिफोन

सहरसा नगर : जेल गेट पर अपने परिजनों से मिलने के लिए प्रतिदिन मुलाकातियों की बड़ी संख्या जुटती है, जो जेल प्रशासन के लिए सुरक्षा व कानून व्यवस्था के लिहाज से बड़ी चुनौती होती है. मुलाकाती समय तक लगभग पूरा सुरक्षा अमला इसी में लगा रहता है. वहीं आये दिन जेल प्रशासन जेल में अवैध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2016 5:02 AM

सहरसा नगर : जेल गेट पर अपने परिजनों से मिलने के लिए प्रतिदिन मुलाकातियों की बड़ी संख्या जुटती है, जो जेल प्रशासन के लिए सुरक्षा व कानून व्यवस्था के लिहाज से बड़ी चुनौती होती है. मुलाकाती समय तक लगभग पूरा सुरक्षा अमला इसी में लगा रहता है. वहीं आये दिन जेल प्रशासन जेल में अवैध रूप से कैदियों की मोबाइल प्रयोग की शिकायत पर भी छापेमारी भी करती है, लेकिन इस पर रोक संभव नहीं हो पा रहा है. अब इस पर रोक लगने की संभावना है. क्या है सरकारी योजना :

मंडल कारा में एक टेलीफोन बूथ लगाया जायेगा, जो ऑन पे सेवा होगी. कैदी अपने परिजन से टेलीफोन पर बात कर सकेंगे. यह सुविधा सभी कैदियों के लिए उपलब्ध होगी. कैदी निर्धारित टेलीफोन नंबर या मोबाइल नंबर पर ही बात कर सकेंगे. कैदियों को अपना टेलीफोन या मोबाइल नंबर जेल प्रशासन को उपलब्ध कराना होगा. इसकी संख्या जेल प्रशासन तय करेगा. कैदी निर्धारित किये गये अधिकतम समय तक बात कर सकेंगे. इस फोन में इन कमिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी. सरकार द्वारा कैदी के लिए निर्धारित राशि तय कर दी जायेगी. जिसके तहत महीने भर बात कर सकेंगे. राशि भुगतान कैदी को जारी स्मार्ट कार्ड या विशेष स्थिति में जेलर के आदेश से ही हो सकेगा.

कैंटिन की मिल रही है सुविधा : मंडल कारा में पूर्व से बंदियों को कैंटिन की सुविधा मुहैया करायी जा रही है. जेल प्रशासन की निगरानी में कैदी ही कैंटिन का संचालन करते है. कैंटिन में खाने-पीने की वस्तुओं के अलावा दैनिक उपयोग की सामान भी उपलब्ध रहती है. कैदी नियमित इसकी सेवा ले रहे है.
कैदियों का बनेगा स्मार्ट कार्ड : कैंटिन से नकदी खरीदारी नहीं की जा सके व भुगतान स्मार्ट कार्ड के माध्यम से हो इसे सुनिश्चित करने के लिए जेल प्रशासन को मुख्यालय से निर्देश दिये गये है, जिसके तहत पेमेंट स्मार्ट कार्ड के माध्यम से हो सकेगा, जिसकी सीमा भी तय होगी. जेल प्रशासन कैदियों का स्मार्ट कार्ड बनायेगा. बंदियों का मेहनताना कार्ड में ही जमा होगा. साथ ही परिजन भी एक अधिकतम तय राशि स्मार्ट कार्ड में जमा कर सकेंगे, जिससे कैदी खरीदारी कर सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version