मानवरहित ढाले पर ट्रेन से टकराया ट्रैक्टर

सहरसा: बुधवार को मधेपुरा से सहरसा के बीच चलने वाली सवारी गाड़ी 55569 से सिमराहा ढाला पर एक ओवरलोडेड ट्रैक्टर टकरा गया. जोरदार आवाज के साथ हुई टक्कर में ईंट से लदे ट्रैक्टर (बीआर43-6909) के परखचे उड़ गये. हालांकि हादसे में ट्रैक्टर का ड्राइवर जहां बाल-बाल बच गया, वहीं ट्रेन के यात्री भी सुरक्षित हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2013 7:20 AM

सहरसा: बुधवार को मधेपुरा से सहरसा के बीच चलने वाली सवारी गाड़ी 55569 से सिमराहा ढाला पर एक ओवरलोडेड ट्रैक्टर टकरा गया. जोरदार आवाज के साथ हुई टक्कर में ईंट से लदे ट्रैक्टर (बीआर43-6909) के परखचे उड़ गये. हालांकि हादसे में ट्रैक्टर का ड्राइवर जहां बाल-बाल बच गया, वहीं ट्रेन के यात्री भी सुरक्षित हैं. हादसे की वजह से ट्रेन घटनास्थल पर लगभग एक घंटा दस मिनट तक रूकी रही. ट्रेन के ड्राइवर ओपी राउत ने बताया कि ढाला से लगभग आधा किमी दूर से ही ट्रेन का हार्न लगातार बजाया जा रहा था. इसी बीच ढाला पार करते समय ट्रैक्टर चालक ने तेजी से समपार संख्या 103 को पार करने की कोशिश की. घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थानाध्यक्ष चंदन कुमार, एसआइ सरोज कुमार व एएसआइ एच राम ने पहुंच घटना का जायजा लिया. रेलवे को इसकी सूचना दी गयी. इसके बाद मौके पर पहुंचे एआइएन एमके मंडल, आइडब्लयू प्रभात कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर रूपेश कुमार व जीआरपी थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने ट्रैक व ट्रेन का जायजा लेते दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन को परिचालित करवाया. मालूम हो कि मानवरहित ढाला पर इससे पूर्व भी बीते वर्ष दीपावली के एक दिन बाद इसी जगह ट्रैक्टर व ट्रेन की टक्कर हो चुकी है. जिसमें चालक की मौत भी हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version