125 मामलों का किया गया निष्पादन
सहरसा शहर : स्थानीय न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत सभी राष्ट्रीय बैंको द्वारा ऋण व अन्य मामलों का निष्पादन किया गया. इस लोक अदालत के माध्यम से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 125 मामलों का निष्पादन करते हुए लगभग 70 लाख का सेटलमेंट तथा 20 लाख रुपये रिकवरी की गयी. लोक अदालत […]
सहरसा शहर : स्थानीय न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत सभी राष्ट्रीय बैंको द्वारा ऋण व अन्य मामलों का निष्पादन किया गया. इस लोक अदालत के माध्यम से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 125 मामलों का निष्पादन करते हुए लगभग 70 लाख का सेटलमेंट तथा 20 लाख रुपये रिकवरी की गयी.
लोक अदालत में यूनाईटेंड बैंक द्वारा 10, बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 50, यूको बैंक द्वारा 15, बैंक ऑफ बरोदा के 20, पंजाव नेशनल बैंक के 70 मामलों का निष्पादन किया गया. इस राष्ट्रीय लोक अदालत का उदघाटन जिला एंव सत्र न्यायाधीश रूद्र प्रताप मिश्र ने किया. उन्होने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से एक साथ सभी मामलो के निष्पादन होने से आमजन मानस को काफी लाभ मिलता है. उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील करते कहा कि लोक अदालत के माध्यम से अपने सभी सुलह योग्य मामलों का निष्पादन करायें. इससे समय के बचत के साथ-साथ अनावश्यक व्यय की भी बचत होगी.
उन्होंने बैंक कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने ग्राहकों की परेशानी को समझते हुए मामलों का निष्पादन करें, जिससे दोनों पक्षों को लाभ मिल सके. मौके पर डीडीसी दरोगा प्रसाद यादव, रविरंजन मिश्र, प्रभाकर दत्त, शिवदत्त मिश्र, शैलेन्द्र कुमार सिंह सहित न्यायिक अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.