सदर अस्पताल में पुलिस व युवक में हाथापाई
सहरसा सिटी : सदर अस्पताल में पदस्थापित एक महिला डॉक्टर के अंगरक्षक व एक युवक में हाथापाई हो गयी. शोर सुन कर्मी दौड़ कर बाहर निकल दोनों को अलग करवाया. अंगरक्षक ने बताया कि युवक डॉक्टर के वेश्म की तरफ जा रहा था. पूछने पर वह आग बबूला हो गया और थप्पड़ चला दिया. जिसके […]
सहरसा सिटी : सदर अस्पताल में पदस्थापित एक महिला डॉक्टर के अंगरक्षक व एक युवक में हाथापाई हो गयी. शोर सुन कर्मी दौड़ कर बाहर निकल दोनों को अलग करवाया. अंगरक्षक ने बताया कि युवक डॉक्टर के वेश्म की तरफ जा रहा था. पूछने पर वह आग बबूला हो गया और थप्पड़ चला दिया. जिसके बाद अंगरक्षक व अस्पताल में तैनात गार्ड ने उसे अपने कब्जें में ले लिया. युवक को भी चोट लगी है. सूचना मिलते ही सीएस,
डीएस व डीआइओ मौके पर पहुंच युवक से पूछताछ की. युवक ने अपना नाम संजीव कुमार व घर न्यू कॉलोनी बताया. उसने कहा कि गौतम नगर निवासी चंदन चंचल एक्सीडेंट होने के बाद अस्पताल में भरती है. वह अपने एक परिचित, जो अस्पताल में पदस्थापित हैं को खोजने वेश्म की तरफ जा रहा था, तो जवान ने मारपीट शुरू कर दी. मौजूद लोगो ने दोनों को शांत करा वहां से हटा दिया.