चालू रही इमरजेंसी सेवा. डॉक्टरों की हड़ताल चौथे दिन भी रही जारी
सिविल सर्जन खुद कर रहे इलाज रंगदारी मांगने के विरोध में डॉक्टरों की हड़ताल गुरुवार को चौथे दिन भी जारी है. मरीज कम रहे. लेकिन बाहर के डॉक्टरों की मौजूदगी में मरीजों का इलाज हुआ. इमरजेंसी सेवा चालू रही. सहरसा सिटी : शहर के दो चिकित्सक व एक पैथोलोजी संचालक से रंगदारी मांगने के बाद […]
सिविल सर्जन खुद कर रहे इलाज
रंगदारी मांगने के विरोध में डॉक्टरों की हड़ताल गुरुवार को चौथे दिन भी जारी है. मरीज कम रहे. लेकिन बाहर के डॉक्टरों की मौजूदगी में मरीजों का इलाज हुआ. इमरजेंसी सेवा चालू रही.
सहरसा सिटी : शहर के दो चिकित्सक व एक पैथोलोजी संचालक से रंगदारी मांगने के बाद आइएमए द्वारा जारी हड़ताल चौथे दिन गुरुवार को भी जारी रही. अस्पताल में ओपीडी छोड़ सभी सेवा जारी है. इमरजेंसी में मरीजों का इलाज सुचारू रूप से जारी है. हालांकि हड़ताल के कारण मरीजों की संख्या काफी कम रही. हड़ताल को लेकर आकस्मिक सेवा बाधित नहीं हो, इसके लिये बाहर से भी डॉक्टरों को बुलाया गया है. जो कार्य कर रहे हैं.
सामान्य रहा माहौल
सदर अस्पताल में पहले दिन की अपेक्षा आकस्मिक सेवा बेहतर होने के कारण गुरुवार को माहौल सामान्य रहा. आपातकालीन कक्ष में भी मरीजों की संख्या सामान्य ही रही. खुद सदर अस्पताल में सवेरे से ही सिविल सर्जन कैंप कर रहे है. गुरुवार को उन्होंने खुद कई बच्चों का इलाज किया. कबीर चौक से अपने बच्चों को दिखाने पहुंची गंगजला की जूही ने बताया कि बच्चे की तबीयत खराब थी. निजी क्लीनिक बंद होने के कारण सदर अस्पताल ही मात्र उपाय था. यहां पहुंचने पर बच्चें के डॉक्टर को खोंज रही थी कि अचानक सीएस से ही सामना हो गया. बताने पर उन्होंने खुद बच्चों का इलाज किया. वह अस्पताल की व्यवस्था पर अपनी संतुष्टि दिखायी.
सीएस ने की अपील
सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार सिंह ने हड़ताल कर रहे डॉक्टरों से जनहित में हड़ताल समाप्त कर वापस आने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जिला पदाधिकारी ने आइएमए के साथ वार्ता कर सकारात्मक आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि जबतक ओपीडी चालू नही होगी, आकस्मिक सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ा जायेगा.