पहले ट्रेलर फिर जय गंगाजल देखेगी बिहार पुलिस
सहरसा नगर : हिंदी सिनेमा के चर्चित निर्देशक प्रकाश झा ने अपनी नयी फिल्म ‘जय गंगाजल’ के प्रोमोशन के लिए एक नया फंडा अपनाया है. उन्होंने मिथिलांचल सहित सूबे के सभी थाना व पुलिस मुख्यालय को अपनी फिल्म जय गंगाजल के ट्रेलर का डीवीडी भेजना शुरू कर दिया है. डीवीडी के साथ निर्देशक ने एक […]
सहरसा नगर : हिंदी सिनेमा के चर्चित निर्देशक प्रकाश झा ने अपनी नयी फिल्म ‘जय गंगाजल’ के प्रोमोशन के लिए एक नया फंडा अपनाया है. उन्होंने मिथिलांचल सहित सूबे के सभी थाना व पुलिस मुख्यालय को अपनी फिल्म जय गंगाजल के ट्रेलर का डीवीडी भेजना शुरू कर दिया है. डीवीडी के साथ निर्देशक ने एक पत्र के माध्यम से अपनी भावनाओं से भी अवगत कराया है. इसमें प्रकाश झा ने फिल्म निर्माण के उद्देश्य व समाज में पुलिस व जनता के समन्वय की वर्तमान स्थिति को दर्शाया है. फिल्म की ट्रेलर वाली डीवीडी क्रमवार सभी थाना को भेजी जा रही है.
सिनेमा से देंगे संदेश
जय गंगाजल में प्रकाश झा स्वयं भी पुलिस की भूमिका में नजर आ रहे हैं. इसमें वे स्वयं समाज को पुलिस महकमे के प्रति संवेदनशील बनने की वकालत करते दिख रहे हैं. उन्होंने सिनेमा के माध्यम से पुलिस विभाग के प्रति एक सम्मानजनक नजरिया पेश करने की कोशिश की है. पुलिस विभाग को दिये पत्र में कहा है कि बेहतर काम करने के बावजूद पुलिस को वाजिब सम्मान नहीं मिल पाता है. पुलिसकर्मियों की समस्या के प्रति प्रकाश झा ने लोगों से नजरिया बदलने की अपील की है.
फिल्म देखने का आग्रह
प्रकाश झा ने डीवीडी भेज कर पुलिस जवानों से पुलिस को समर्पित अपनी फिल्म देखने की गुजारिश की है. उन्होंने कहा है कि पुलिस व जनता जब एक साथ थियेटर में फिल्म को देखेगी, तो इसके सकारात्मक परिणाम निकल कर आयेंगे. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के किरदार पर फोकस किया गया है.