अलग-अलग स्थानों से दो बदमाश गिरफ्तार
छातापुर : प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों अपराधियों की बढ़ती धमक ने जहां पुलिस की नींद उड़ा दी है, वहीं शाम होने के बाद सफर करने से लोग भी परहेज करने लगे हैं. हथियार से लैस होकर सड़क लूट और अन्य आपराधिक वारदातों को अंजाम देने की गरज से बदमाशों ने एक बार फिर आम […]
छातापुर : प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों अपराधियों की बढ़ती धमक ने जहां पुलिस की नींद उड़ा दी है, वहीं शाम होने के बाद सफर करने से लोग भी परहेज करने लगे हैं. हथियार से लैस होकर सड़क लूट और अन्य आपराधिक वारदातों को अंजाम देने की गरज से बदमाशों ने एक बार फिर आम लोगों का चैन छीन लिया है. दो दिनों के अंदर अलग-अलग जगहों से लोडेड हथियार के साथ दो अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गये, जिन्हें रविवार को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेजा गया.
वारदात राजेश्वरी ओपी क्षेत्र का है. छातापुर थाने में दर्ज मामले के अनुसार, अररिया जिले के भैयाराम विशनपुर सिरसिया निवासी प्रमोद यादव शुक्रवार की रात अपनी पत्नी पिंकी देवी के साथ बाइक से राजेश्वरी ओपी क्षेत्र के चरणे स्थित ससुराल जा रहे थे.
इस क्रम में चरणे चौक से निकलते ही बाइक सवार दो बदमाशों ने चरणे राजगांव पक्की सड़क में खलीफा बाबा स्थान के समीप सामने से घेर लिया और हथियार दिखाते हुए बाइक छीनने लगे. जोर जबरदस्ती के दौरान बदमाश श्री यादव के साथ मारपीट करने लगे. उनकी पत्नी द्वारा शोर मचाने के बाद ग्रामीणों के पहुंचने पर एक अपराधी बाइक से भाग निकला, जबकि दूसरा लोडेड कट्टा के साथ ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया. सूचना के बाद मौके पर ओपी प्रभारी दिनेश कुमार सिंह पहुंचे और बदमाश सहित हथियार को कब्जे में ले लिया. ओपी प्रभारी ने बताया कि गिरफ्त में आया अपराधी अररिया के नरपतगंज थाना क्षेत्र स्थित गोखलापुर निवासी मो हदीश का पुत्र मो सिकंदर है.
वहीं छातापुर थाना मुख्यालय स्थित पेट्रोल पंप के समीप शनिवार संध्या गश्ती के दौरान पुलिस ने लोडेड 18 इंच कट्टा के साथ एक अपराधी को धर दबोचा. थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि वे संध्या गश्ती पर थे. गश्ती के दौरान पेट्रोल पंप के समीप एक युवक को संदेह की स्थिति में देखा गया. पुलिस के नजदीक पहुंचने पर वह भागने लगा. उसे खदेड़कर पकड़ लिया गया. उक्त युवक के तलाशी के दौरान उसके पास से दो कारतूस के साथ लोडेड कट्टा बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधी अररिया जिले के भरगामा थाना क्षेत्र का धनगढ़ा निवासी चंदन कुमार यादव है, जो फारबिसगंज थाना का मोस्ट वांटेड है. इस पर हत्या का मामला भी दर्ज है.