सहरसा शहर : इंटर की चल रही परीक्षा में अब भी नकलची परीक्षार्थियों के हौंसले पस्त नहीं हुए है. जिसके परिणाम स्वरूप इंटर विज्ञान एंव कॉमर्स की आरबी हिन्दी की परीक्षा में गुरूवार को 7 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये. जिसमें एक छात्र दूसरे छात्र के बदले परीक्षा देते पकड़ा गया. प्रशासन की सक्रियता तथा वीक्षकों द्वारा कदाचार रोकने की प्रतिबद्धता के कारण परीक्षार्थियों के कदाचार पर पूरी तरह रोक लग गयी है. जो शातिर परीक्षार्थी चोरी करने की हिम्मत करते हैं, उन्हें निष्कासित होना पड़ रहा है. अभी तक लगभग 91 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया है.
जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी अब्दुल खालिक ने बताया कि बुद्या पब्लिक स्कूल से 1, रमेश झा महिला कॉलेज से 1, मनोहर उच्च विद्यालय से 1, सर्वनारायण सिंह कॉलेज से 1, मनोहर उच्च विद्यालय बैजनाथपुर से 1 परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया है. उन्होंने बताया कि परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण कदाचार मुक्त संचालित हो रही है. द्वितीय पाली कला सोसियोलॉजी की परीक्षा में एक भी निष्कासित नहीं किया गया है.