चचेरे भाई के बदले परीक्षा देते मुन्ना भाई गिरफ्तार
प्रशासन की सख्ती को चुनौती पुलिस ने छात्र को भी किया गिरफ्तार सहरसा सिटी : शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में इंटरमीडिएट परीक्षा आयोजन में प्रशासन की लाख कोशिश को चुनौती देने में मुन्ना भाई व नकलची पीछे नहीं हट रहे हैं. गुरूवार को शहर के पूरब बाजार स्थित मनोहर हाई स्कूल में अपने चचेरे […]
प्रशासन की सख्ती को चुनौती
पुलिस ने छात्र को भी किया गिरफ्तार
सहरसा सिटी : शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में इंटरमीडिएट परीक्षा आयोजन में प्रशासन की लाख कोशिश को चुनौती देने में मुन्ना भाई व नकलची पीछे नहीं हट रहे हैं. गुरूवार को शहर के पूरब बाजार स्थित मनोहर हाई स्कूल में अपने चचेरे भाई धमसैनी निवासी विद्यानंद यादव के पुत्र राणा कुमार की जगह उसके रौल कोड 61013 व क्रमांक 10355 पर परीक्षा दे रहे विश्वनाथ यादव के पुत्र चंद्रमणि कुमार को जांच के दौरान पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया गया.
सूचना पर पहुंचे सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने मुन्ना भाई को हिरासत में ले थाना लाया. कुछ देर बाद गिरफ्तार छात्र को छुड़ाने छात्र राणा कुमार सदर थाना पहुंच इंस्पेक्टर से गुहार लगायी. पूछताछ में राणा ने बताया कि उसी के बदले चन्द्रमणि कुमार परीक्षा दे रहा था. थानाध्यक्ष ने जब सेंटर से नाम का मिलान किया तो सही निकला. जिसके बाद पुलिस ने राणा को भी गिरफ्तार कर लिया. मालूम हो कि पॉलेटेकनिक केंद्र से भी दो मुन्ना भाई को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.