शिक्षक हैं नहीं, पढ़ायेगा कौन
डगरुआ : प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय सियारखम में कुल नामांकित 231 बच्चों को पढ़ाने के लिए कोई शिक्षक नहीं है. पोषक क्षेत्र के जिन बच्चों ने मध्य विद्यालय से पढ़ाई पूरी कर उसी विद्यालय के अपग्रेड उच्च विद्यालय में दाखिला लिया है, उनकी पढ़ाई दो वर्षों से बािधत है. शिक्षक नदारद : अभिभावकों का […]
डगरुआ : प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय सियारखम में कुल नामांकित 231 बच्चों को पढ़ाने के लिए कोई शिक्षक नहीं है. पोषक क्षेत्र के जिन बच्चों ने मध्य विद्यालय से पढ़ाई पूरी कर उसी विद्यालय के अपग्रेड उच्च विद्यालय में दाखिला लिया है, उनकी पढ़ाई दो वर्षों से बािधत है.
शिक्षक नदारद : अभिभावकों का मानना है कि सियारखम मवि से आठवीं की पढ़ाई पूरी कर जब बच्चों के विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र मांगे गये, तो उन्हें डीइओ व शिक्षा विभाग का हवाला देकर प्रमाणपत्र नहीं दिया गया, बल्कि उसी उत्क्रमित उच्च विद्यालय में नामांकन कराने को कहा गया. अिभभावकों ने बच्चों का दाखिला तो करवा दिया. लेकिन बच्चों की पढ़ाई दो वर्ष से अधर में लटका हुआ है.
भवन बन कर है तैयार : अपग्रेड उच्च विद्यालय का भवन बन कर तैयार हो चुका है. मगर नामांकित बच्चों के लिए शिक्षक की व्यवस्था नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अभय कुमार ने बताया कि वर्ष 2014 में अपग्रेड इस विद्यालय में विभागीय निर्देशानुसार बच्चों को टीसी नहीं दिया जाना है. नामांकित बच्चों को ग्रामीण शिक्षक एवं कोचिंग के सहारे ही पढ़ने की मजबूरी है. शिक्षकों की कमी को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को कई बार अवगत भी कराया गया है. लेकिन अब तक विद्यालय में किसी भी विषय के शिक्षक को नहीं भेजा गया है.
उठी शिक्षक बहाली की मांग : इस समस्या को लेकर पूर्व मुखिया मनोज कुमार विश्वास ने बताया कि स्थानीय अभिभावकों में बच्चों की हाईस्कूली शिक्षा को लेकर चिंता बनी हुई है. ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग एवं वरीय पदाधिकारी से अविलंब सभी विषयों के शिक्षकों की बहाली शीघ्र करने की मांग की है.