उम्मीद. सहरसा-पूर्णिया रेल सेवा आठ वर्ष से थी बंद
31 से पहले होगी शुरू कुसहा त्रासदी के बाद से सहरसा-पूर्णिया रेल सेवा ठप थी. शनिवार को रेल जीएम ने पूर्णिया-बनमनखी आमान कार्य का अंतिम जायजा लिया. इससे आठ वर्ष के बाद पुनः इस रेलखंड पर ट्रेन सेवा बहाल होने की उम्मीद जगी है. सहरसा सदर : कुसहा त्रासदी के बाद ठप सहरसा-पूर्णिया रेलमार्ग पर […]
31 से पहले होगी शुरू
कुसहा त्रासदी के बाद से सहरसा-पूर्णिया रेल सेवा ठप थी. शनिवार को रेल जीएम ने पूर्णिया-बनमनखी आमान कार्य का अंतिम जायजा लिया. इससे आठ वर्ष के बाद पुनः इस रेलखंड पर ट्रेन सेवा बहाल होने की उम्मीद जगी है.
सहरसा सदर : कुसहा त्रासदी के बाद ठप सहरसा-पूर्णिया रेलमार्ग पर चल रहे आमान परिवर्तन कार्य पूरा होने के बाद आठ वर्ष के लंबे इंतजार के बाद सीधी ट्रेन परिचालन की घोषणा से कोसी वासियों में नई किरण की उम्मीद जग गयी है.
शनिवार को पूर्व रेल हाजीपुर के महाप्रबंधक ए के मित्तल व समस्तीपुर मंडल के डीआरएम सुधांशु शर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने बनमनखी पूर्णिया के बीच चल रहे आमान परिवर्तन कार्य का निरीक्षण कर जायजा लिया. पूर्णिया से नौ बजे आमान कार्य के निरीक्षण की शुरुआत की गयी.
रेल ट्रैक व छोटे-बड़े स्टेशनों का निरीक्षण करते जीएम आगे बढ़ते रहे. बनमनखी तक अपने निरीक्षण यान में सवार होकर आमान कार्य का गहन निरीक्षण किया.
बनमनखी से सहरसा लौट कर मीडियाकर्मियों से बात करते जीएम ने कहा 31 मार्च से पूर्व सहरसा-पूर्णिया रेल मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जायेगा. आमान परिवर्तन कार्य को लेकर संतुष्ट जीएम ने कहा कि जल्द सीआरएस निरीक्षण के बाद हरी झंडी मिलने के साथ ही ट्रेन परिचालन सेवा को बहाल कर दिया जायेगा. जानकारी के अनुसार जीएम के निरीक्षण से पूर्व रेल पटरी से संबंधित सभी कार्य को पूरा कर लिया गया है.
स्टेशनों पर अभी कुछ काम बाकी रह गया है, जिसे हर हाल में समय रहते पूरा कर लिया जायेगा. जीएम के साथ सीपीओ बीके गुप्ता, सीनियर डीसीएम बी एनपी वर्मा आदि शामिल थे.