डायन बता महिला को पीटा, प्राथमिकी

देहद पंचायत के दमहा गांव का मामला सोनवर्षाराज : स्थानीय थाना क्षेत्र के देहद पंचायत के दमहा गांव में डायन का आरोप लगाते महिला तथा उसके पति के साथ मारपीट कर घर में घुस कर लूट-पाट करने का एक मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत पीड़िता सुनिता देवी द्वारा स्थानीय थाने में दिये गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2016 3:16 AM

देहद पंचायत के दमहा गांव का मामला

सोनवर्षाराज : स्थानीय थाना क्षेत्र के देहद पंचायत के दमहा गांव में डायन का आरोप लगाते महिला तथा उसके पति के साथ मारपीट कर घर में घुस कर लूट-पाट करने का एक मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत पीड़िता सुनिता देवी द्वारा स्थानीय थाने में दिये गये आवेदन पर दमहा गांव के चिंता सादा, जनार्दन सादा, रामचंद्र सादा, दिनेश सादा, चिल्लर सादा, गांगो सादा एंव शिवन सादा को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
पीड़िता द्वारा थाने में दिये गये आवेदन के अनुसार उपर्युक्त सभी लोग नाजायज मजमा बनाकर घर में घुस कर अभद्रता करते डायन होने का आरोप लगाया. कहा कि टोला के सभी बाल बच्चों पर जादू टोना कर बीमार कर देती हो. तुम गांव छोड़कर भागो नही तो जान से मार देगे. ये कह कर सभी लोगों ने लाठी, डंडा से पति बिजली सादा एवं पीड़िता को मारपीट कर बेहोश कर दिया तथा घर में रखा 16 हजार नगद तथा सोने चांदी का नकमुन्नी, पायल तथा एक खस्सी खोल कर भाग निकले. घटना के बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष मो इजहार आलम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version