बहनोई पर साले की हत्या का आरोप

सौरबाजार : थाना क्षेत्र के रौता पंचायत के बथनाहा निवासी दौलत यादव ने मधेपुरा थाना क्षेत्र के मठाही बेरवा निवासी 14 वर्षीय रमेश यादव की गला रेत हत्या कर दी थी. इसके बाद उसके शव की तलाश की जा रही थी. पुलिस के अनुमान के अनुसार बथनाहा गांव में एक शव को बरामद किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2016 3:16 AM

सौरबाजार : थाना क्षेत्र के रौता पंचायत के बथनाहा निवासी दौलत यादव ने मधेपुरा थाना क्षेत्र के मठाही बेरवा निवासी 14 वर्षीय रमेश यादव की गला रेत हत्या कर दी थी. इसके बाद उसके शव की तलाश की जा रही थी. पुलिस के अनुमान के अनुसार बथनाहा गांव में एक शव को बरामद किया गया है. कंकाल (खोपड़ी),

स्वेटर व शर्ट के आधार पर रमेश के मां, बाप व बहन ने शव की पहचान की. रमेश की बहन ने बताया कि 15 दिन पूर्व दौलत ने रमेश को बुलाया था. इसके बाद उससे घरेलू कार्य करवा कर दहेज के नाम पर साढ़े चार लाख रुपये मांग रहा था. जबकि दस वर्ष पूर्व हुई शादी के समय ही सभी रकम दे दी गयी थी. पीड़ित बहन ने दौलत यादव, मुकेश यादव, वीरन यादव, बॉबी देवी व ननद पर साजिश कर हत्या करने का आरोप लगाया है.

बोले थानाध्यक्ष
वहीं थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि बरामद कंकाल की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. फिलहाल नामजद की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version