पप्पू बोले, कश्मीर में भारत का झंडा जलाना गलत नहीं, देशद्रोही है सभी संत

सहरसा : जन अधिकार पार्टी के प्रमुख एवं सांसदपप्पू यादव एकबार फिर अपने विवादास्पद बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. बिहार के मधेपुरा से सांसद पप्पू यादव ने कहा है कि कश्मीर में भारत का झंडा जलाना गलत बात नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने सभी संतों को देशद्रोही करार देते हुए कहा कि संत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2016 12:48 PM

सहरसा : जन अधिकार पार्टी के प्रमुख एवं सांसदपप्पू यादव एकबार फिर अपने विवादास्पद बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. बिहार के मधेपुरा से सांसद पप्पू यादव ने कहा है कि कश्मीर में भारत का झंडा जलाना गलत बात नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने सभी संतों को देशद्रोही करार देते हुए कहा कि संत ढोंग रचने का ही काम करते हैं.

सहरसा में आयोजित एक कार्यक्रमकेदौरान सांसद पप्पू यादव ने यहबातेंकहीं. उन्होंने कहा कि गरीबों को मंदिर में नहीं जाना चाहिए क्योंकि वहां जाने का कोई फायदा नहीं होता. आपको बता दें कि पप्पूयादव का यह बयान ऐसे समय में आया है जब जेएनयूमेंदेशद्रोह के मामले को लेकर देश भर में चर्चा गरम है. इससे पहले भी पप्पू अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं.

भ्रष्टाचारियों को मारनेवाले को इनाम
पप्पू यादव ने भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कल कहा था कि भ्रष्टाचारियों को चाहे वह अधिकारी हो या राजनेता समाज के बीच जो पीटते-पीटते मार देगा, उसे 10 लाख रुपये इनाम देंगे. दरभंगा में शनिवार की रात अपने पार्टी के जिलाध्यक्ष डाॅ अब्दुस्ला म खां उर्फ मुन्ना खां के आवास पर उन्होंने कहा कि रोहित वेमुला को आत्महत्या करने पर मजबूर करनेवाले अधिकारियों एवं राजनेताओं को सरेआम गोली मार देनी चाहिए.

स्टिंग करने वाले को 25 हजार का इनाम
भ्रष्ट नेताओं और पदाधिकारियों का स्टिंग आपरेशन कर टेप व वीडियो लानेवाले व्यक्ति को प्रति आपरेशन 25 हजार का इनाम देंगे. उन्होंने तय किया है कि सांसद का वेतन वह ऐसे भ्रष्टाचारियों के स्टिंग आपरेशन पर खर्च करेंगे. भ्रष्ट नेता, अधिकारियों और माफियाओं को सूट एंड साइट करनेवालों को मुंहमांगा इनाम दिया जायेगा. यह इनाम उनके बचाव के लिए दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version