अनिल पर जानलेवा हमले का आरोपी नीकू गिरफ्तार

सहरसा सिटी : मंडल कारा सहरसा में बंद बाहुबली पप्पू देव के खासमखास रहे पूर्व लोजपा नेता अनिल गिरी पर जानलेवा हमला करने के आरोप में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते सरडीहा निवासी प्रभात सिंह उर्फ नीकू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि जख्मी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2016 4:49 AM

सहरसा सिटी : मंडल कारा सहरसा में बंद बाहुबली पप्पू देव के खासमखास रहे पूर्व लोजपा नेता अनिल गिरी पर जानलेवा हमला करने के आरोप में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते सरडीहा निवासी प्रभात सिंह उर्फ नीकू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि जख्मी ने बयान देकर नीकू सिंह को नामजद किया था. जिसके बाद छापेमारी के दौरान गुप्त सूचना पर उसे गिरफ्तार किया गया.

जानकारी के अनुसार पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने अपने आप को निर्दोष बताते जान बुझ कर फंसाने का आरोप लगाया. मालूम हो कि बुधवार की देर शाम सदर थाना क्षेत्र के गांधी पथ स्थित सहारा कार्यालय के सामने अनिल गिरी को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार जख्मी कर दिया था. जख्मी का इलाज गांधी पथ स्थित एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा है. जो अब खतरे से बाहर है.

नीकू को किया था नामजद : सदर थाना के सअनि सुरेन्द्र यादव को दिये बयान में जख्मी ने सरडीहा निवासी प्रभात कुमार सिंह उर्फ नीकू सिंह व नीकू का एक दोस्त जो मधुबनी में रहता है, पर हत्या करने के उद्वेश्य से गोली चलाने का आरोप लगा मामला दर्ज करवाया था. दिये बयान में उसने कहा कि सहारा इंडिया कार्यालय के बगल में आटा मिल में आटा ले रहा था.
मेरी बाइक सड़क किनारे खड़ी थी. इसी दौरान पश्चिम दिशा से एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश व्यक्ति मेरे पास अपनी बाइक रोक मेरे उपर गोली चला दिया. गोली बांये हाथ की कलाइ में लगते हुए छाती के नीचे लगी. घायल अवस्था में अपराधियों को पकड़ने की प्रयास किया तो दोनों बाइक से गिर गया. दोनों बाइक छोड़ पूरब दिशा की ओर भाग गया. हेलमेट पहने रहने के कारण दोनों को ठीक से पहचान नहीं सका. वहीं मधुबनी के युवक के बारे में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पायी है. सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार युवक ने भी उसे पहचानने से इंकार कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version