जमीन विवाद में चली गोली

एक जख्मी, घायल का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज सहरसा: सदर थाना क्षेत्र के सिमराहा रजवाड़ा टोला में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई आपसी झड़प में गोली लगने से एक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया. जख्मी संजय यादव का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. परिजनों से मिली जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2013 7:04 AM

एक जख्मी, घायल का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

सहरसा: सदर थाना क्षेत्र के सिमराहा रजवाड़ा टोला में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई आपसी झड़प में गोली लगने से एक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया. जख्मी संजय यादव का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 1959 में विनोबा भावे भू-दान योजना के तहत 23 कट्ठा जमीन संजय के पूर्वजों को मिली थी. कुछ दिन बाद गांव के ही लखीचंद्र यादव, मनोज यादव, सरोज यादव, आशो यादव, फुलीचंद्र यादव, राजकुमार यादव, फटर यादव, बिजो यादव, भुवनेश्वरी यादव सहित अन्य ने उस जमीन को अपना कह कर उस पर मालिकाना हक जताने लगा. मामला न्यायालय में चलने के बाद संजय के पक्ष में फैसला आया. बीते रविवार को संजय उस जमीन को जोत फसल लगाया था. सोमवार की शाम संजय शौच करने के लिए खेत की ओर गया था. वापस आने पर जैसे ही दरवाजा पर पहुंचा. पूर्व से घात लगाये विरोधियों ने गोली चलानी शुरू कर दी, जिसमें एक गोली संजय के दायां हाथ की अंगुली में लगा. परिजनों ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष चंदन कुमार सदल बल पहुंच लखींचद्र यादव व मनोज यादव को गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष ने गोली चलने की बात से इनकार करते बताया कि यह आपसी विवाद था. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच चल रही है.

Next Article

Exit mobile version