40 अग्निपीड़ित परिवारों को मिला मुआवजा

सहरसा शहर : सोमवार को सौर बाजार प्रखंड के सिलेट पंचायत अंतर्गत सौतारी भरना में आग लगने से 60 घर जल गए थे व लाखों की संपत्ति खाक हो गई थी. सूचना के बाद जिला मुख्यालय से दो छोटे व दो बड़े दमकलों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन तब तक आग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2016 5:45 AM

सहरसा शहर : सोमवार को सौर बाजार प्रखंड के सिलेट पंचायत अंतर्गत सौतारी भरना में आग लगने से 60 घर जल गए थे व लाखों की संपत्ति खाक हो गई थी. सूचना के बाद जिला मुख्यालय से दो छोटे व दो बड़े दमकलों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन तब तक आग कई घरों को लपेटे में ले चुकी थी. अग्निकांड में चार लोग झुलस गए थे. जिन्हें पीएससी से रेफर किए जाने के बाद सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.

जानकारी मिलते ही सदर एसडीओ जहांगीर आलम ने मौका-ए-वारदात पर पहुंच 40 अग्निपीड़ित परिवारों के बीच मुआवजे की राशि सहित अन्य सामग्रियों का वितरण किया. एसडीओ आलम ने प्रति परिवार 5800 रुपये की दर से मुआवजे की राशि दी. इसके अलावे प्रत्येक परिवार को एक क्विंटल अनाज, चूरा,

शक्कर व पॉलीथीन भी दिया गया. एसडीओ ने कहा कि सभी पीड़ित परिवारों के लिए अगले दो दिनों तक प्रशासन की ओर मुफ्त भोजन की भी व्यवस्था रहेगी. सरकार सभी पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करती है और हर संभव मदद करने के लिए तत्पर है. इधर , अगलगी के बाद पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना व आलोक झा ने भी पीड़ित परिवारों से मिल दुख जताया है.

Next Article

Exit mobile version