14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोने से महंगी हो रही जमीन

सिमरी बख्तियारपुर सहित आसपास के इलाके में मकान या दुकान के लिए जमीन खरीदना दिनोंदिन मुश्किल हो रहा है. सुदूर इलाकों की जमीन के भी रेट आसमान छू रहे हैं. सिमरी नगर : पसंदीदा जगह जैसे सिमरी बख्तियारपुर अंतर्गत डाकबंगला चौक, मेन मार्केट, हटिया गाछी, रानीबाग, रंगीनियां सहित विभिन्न इलाके में जमीन का भाव तीन […]

सिमरी बख्तियारपुर सहित आसपास के इलाके में मकान या दुकान के लिए जमीन खरीदना दिनोंदिन मुश्किल हो रहा है. सुदूर इलाकों की जमीन के भी रेट आसमान छू रहे हैं.
सिमरी नगर : पसंदीदा जगह जैसे सिमरी बख्तियारपुर अंतर्गत डाकबंगला चौक, मेन मार्केट, हटिया गाछी, रानीबाग, रंगीनियां सहित विभिन्न इलाके में जमीन का भाव तीन से पांच गुना तक बढ़ गया है.
उद्देश्य चाहे घर बनाने का हो या फिर व्यावसायिक गतिविधि का. सिमरी बख्तियारपुर मे जमीन खरीदना आसान नहीं. यहां जमीन खरीदने के लिए ग्राहक तो हैं परन्तु जमीन की कीमत इस उफान पर है कि उसे खरीदना बहुत मुश्किल है. कल तो जिस जमीन की कीमत काफी कम थी, वह आज सोने से भी महंगी हो गयी है.
एक जमीन, ग्राहक कई
सिमरी बख्तियारपुर सहित सलखुआ, बनमा इटहरी, बलवा हाट आदि इलाकों मे बसने का सपना हर कोई देख रहा है, लेकिन यहां जमीन मिलना मुश्किल होता जा रहा है. यदि जमीन बिकाऊ होती भी है तो उसे खरीदने वाले ग्राहकों की संख्या इतनी ज्यादा हो जाती है कि उसके रेट आसमान छूने लगते हैं. इसके साथ साथ यहां प्लाट के मुताबिक जमीन का रेट तय होता है. प्लाट ड्राइव-इन हो तो रेट ज्यादा होगा, प्लाट तक पहुंचने के लिए कुछ पैदल चलना पड़ेगा तो भाव थोड़ा सा कम होगा. वही अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न इलाकों की जमीन सरकारी रेट पर कभी नहीं बिकती. अपने रेट के मुताबिक लोग अपनी जमीन की कीमत तय करते हैं.
वर्तमान में सिमरी बख्तियारपुर अंतर्गत डाकबंगला चौक, हटियागाछी, रानीहाट आदि जगहों में जमीन के रेट आसमान छू रहे हैं. जमीन से जुड़े जानकार बताते हैं कि जमीन के ग्राहक ज्यादा हैं और शहरी इलाकों में जमीन कम. इस वजह से जमीन के भाव बढ़ते जा रहे हैं. वही आ›श्चर्य की बात यह है कि सिमरी बख्तियारपुर मुख्य बाजार सहित सिमरी बख्तियारपुर – सोनवर्षा राज एनएच 107 के आसपास की जमीन की कीमत करोड़ों मे पहुंच चुकी है. इसके अलावा प्रापर्टी डीलर के नाम से खुद को प्रचारित करने वाले कुछ बिचौलिये जमीन की कीमत को वास्तविक से काफी बढ़ा चढ़ा कर बताते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें