नामांकन 332, मूल्यांकन परीक्षा दे रहे 135 विद्यार्थी
Advertisement
गड़बड़ी. फर्जी नामांकन दिखा कर सरकारी राशि का घपला
नामांकन 332, मूल्यांकन परीक्षा दे रहे 135 विद्यार्थी विभागीय उदासीनता के कारण प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था दिन व दिन खराब होती जा रही है.नामांकन पंजी और उपस्थिति में काफी अंतर होना फर्जीवाड़ा को उजागर करती है. सतरकटैया : विभागीय उदासिनता के कारण प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था दिन व दिन खराब होती जा रही […]
विभागीय उदासीनता के कारण प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था दिन व दिन खराब होती जा रही है.नामांकन पंजी और उपस्थिति में काफी अंतर होना फर्जीवाड़ा को उजागर करती है.
सतरकटैया : विभागीय उदासिनता के कारण प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था दिन व दिन खराब होती जा रही है. सरकार के लाख प्रयास के बाबजूद भी शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाना प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में चुनौती बना हुआ है. नामांकन पंजी और उपस्थिति में काफी अंतर होना फर्जीवाड़ा को उजागर करती है. ऐसा ही कुछ देखने को सतर पंचायत के प्राथमिक
विद्यालय,सिमराहा टोला में पाया गया है. इस विद्यालय में नामांकित बच्चों की संख्या-332 है जबकि बुधवार को करीब बारह बजे उपस्थिति पंजी में 135 दर्ज था. वहीं वर्ग में उपस्थिति काफी कम पायी गयी. इस विद्यालय पोषक क्षेत्र के अभिभावकों ने बताया कि मध्याहन भोजन कभी-कभार ही बनता है.
प्रधानाध्यापक सज्जन कुमार ने कहा कि 284 बच्चों को पोशाक एवं छात्रवृति की राशि दी गयी है. अभिभावकों ने बताया कि इस समय मूल्यांकन परीक्षा चल रही है और बच्चों को मध्याह्न भोजन भी नहीं खिलाया जाता है. विद्यालय में कार्यरत एक भी रसोइया बारह बजे तक नही पहुंचे थे. अभिभावकों ने बताया कि विद्यालय में पठन-पाठन की स्थिति काफी खराब है.
फर्जी बच्चों का नामांकन दिखाकर प्रधानाध्यापक मध्याह्न भोजन सहित अन्य योजनाओं की राशि डकार जाते हैं. इस मामले में बीइओ राजेंन्द्र ठाकुर ने बताया कि विद्यालय का जांच कर आवश्यक कार्यवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement