Loading election data...

सहरसा : एसपी कार्यालय बना रणक्षेत्र, डीएसपी समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल

सहरसा (सिटी) : बिहार के सहरसा में आज डबल मर्डरकेस में आरोपीमो. अब्दुल रहमान कीगिरफ्तारीके बाद आरोपी के समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया. गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही मो. अब्दुल रहमान के समर्थक सहरसा पुलिस अधीक्षककेकार्यालय पहुंच गये और जमकर हंगामा किया. इस दौरानडीएसपीअरविंदकुमार समेतकरीबआधा दर्जन पुलिसकर्मीघायलहो गये. पुलिस ने हंगामाकरने वाले लगभग दो दर्जन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2016 5:17 PM

सहरसा (सिटी) : बिहार के सहरसा में आज डबल मर्डरकेस में आरोपीमो. अब्दुल रहमान कीगिरफ्तारीके बाद आरोपी के समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया. गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही मो. अब्दुल रहमान के समर्थक सहरसा पुलिस अधीक्षककेकार्यालय पहुंच गये और जमकर हंगामा किया. इस दौरानडीएसपीअरविंदकुमार समेतकरीबआधा दर्जन पुलिसकर्मीघायलहो गये. पुलिस ने हंगामाकरने वाले लगभग दो दर्जन समर्थनों कोहिरासतमें लियाहै.

जानकारीके मुताबिक बीहड़थाना क्षेत्र के बेलाबगौली निवासी मो.अब्दुल रहमान को आज सुपौल पुलिस ने डबल मर्डरकेएक मामले में गिरफ्तारकरलिया. गिरफ्तारीके बादसुपौलपुलिस अब्दुल रहमान को अपने साथ लेकर रवाना हो गयी. उधर, आज हीअब्दुल रहमान की पत्नी जिला परिषद चुनाव के लिए अपना नामांकन कराने सदर एसडीओ कार्यालय पहुंची थी.इस दौरान भारी संख्यामेंउनके समर्थकभी वहां मौजूदथे.

सहरसा : एसपी कार्यालय बना रणक्षेत्र, डीएसपी समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल 2



अब्दुल रहमान की गिरफ्तारीकीसूचनामिलते ही समर्थकबेकाबूहो गये. गिरफ्तारी का विरोध करते हुए समर्थक एसपी कार्यालय पहुंच गये. जहां सभी ने जमकर हंगामाकिया.बेकाबूसमर्थकों ने पुलिस बल परभी हमलाबोला.जिसमेंडीएसपी समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मीघायल हो गये. पुलिस ने बाद में करीब दो दर्जन समर्थकों को हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ जारी है.

Next Article

Exit mobile version