विधि व्यवस्था बनाये रखने को गांव के युवक संभालेंगे सुरक्षा की कमान
अपराध नियंत्रण में पुलिस को हर संभव सहयोग करेंगे युवक चौथम : पुलिस प्रशासन इलाके में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए गांव के युवकों का सहारा लेगी. इसको लेकर पुलिस प्रशासन ग्राम रक्षा दल के गठन की कबायद में जुट गयी है. रविवार को थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने प्रखंड के दो पंचायतों हरदिया […]
अपराध नियंत्रण में पुलिस को हर संभव सहयोग करेंगे युवक
चौथम : पुलिस प्रशासन इलाके में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए गांव के युवकों का सहारा लेगी. इसको लेकर पुलिस प्रशासन ग्राम रक्षा दल के गठन की कबायद में जुट गयी है. रविवार को थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने प्रखंड के दो पंचायतों हरदिया एवं धुतौली मालपा के दर्जनों युवक को गांवों की विधि व्यवस्था सुधारने के लिए ग्राम रक्षा दल गठित कर कमान सौंपी. थानाध्यक्ष ने पंचायत के सरपंच को ग्राम रक्षा दल की अध्यक्षता की जिम्मेदारी दी है.
इसके साथ ही गांव में आपराधिक प्रवृति के लोगों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है. ये युवक अपराध नियंत्रण में पुलिस को हर संभव सहयोग करेंगे. एक वार्ड में दो ग्राम रक्षा दल के युवक को तैनात किया जायेगा. साथ ही संगठन में सराहनीय कार्य करने वाले युवक को पुरस्कृत भी किया जायेगा. मौके पर धुतौली पंचायत के सरपंच मीना देवी, हरदिया पंचायत के पूर्व सरपंच अभय यादव मौजूद थे.