संवेदक पर लगाया मनमानी का आरोप

बनमा इटहरी : प्रर्दशनकारियों में महारस मेहता टोला एवं शर्मा टोला के डा बाल किशोर सिंह, जदयू नेता हरिशंकर सिंह, दिवाकर कुमार, शिवचन्द्र ठाकुर, दौलत ठाकुर, मनोज ठाकुर, प्रमोद सिंह, कमल ठाकुर, रेखा देवी, प्रियंका देवी, निर्मला देवी, पपीन सिंह, ललितेश सिंह, ललितेश राम, उमेश सिंह, रंजीत कुमार, चन्देश्वरी सिंह, सरोवर राम, अखिलेश कुमार, रामचंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2016 1:16 AM

बनमा इटहरी : प्रर्दशनकारियों में महारस मेहता टोला एवं शर्मा टोला के डा बाल किशोर सिंह, जदयू नेता हरिशंकर सिंह, दिवाकर कुमार, शिवचन्द्र ठाकुर, दौलत ठाकुर, मनोज ठाकुर, प्रमोद सिंह, कमल ठाकुर, रेखा देवी, प्रियंका देवी, निर्मला देवी, पपीन सिंह, ललितेश सिंह, ललितेश राम, उमेश सिंह, रंजीत कुमार, चन्देश्वरी सिंह, सरोवर राम, अखिलेश कुमार, रामचंद्र शर्मा, दौलत ठाकुर, लालबहादूर बढ़ई, संदीप कुमार, विजय बढ़ई, गुलो शर्मा, सुरेन्द्र ठाकुर, रंजीत कुमार समेत दर्जनों महिला पुरुषों ने संवेदक की मनमानी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रर्दशन किया. प्रर्दशनकारियों ने बताया कि संवेदक के द्वारा पोखर के समीप आरसीसी पुलिया के निर्माण के लिए सड़क को रातों रात जेसीबी से तोड़ कर पहले तो लेआउट का कार्य शुरू किया.

जिसके दौरान बगैर ढलाई के सिर्फ गिट्टी बिछायी गयी थी और नदी किनारे के लोकल बालू का सिर्फ छिड़काव किया गया है. इतना ही नहीं, सड़क तोड़ने के बाद तो लोगों का आवागमन पूर्ण रूप से ठप हो गया. क्योंकि संवेदक के द्वारा एप्रोच नही बनाया गया था. जिससे पगडंडी के सहारे लोगो को आवागमन के दौरान दो से तीन लोग का रात्रि के समय में हाथ पांव भी टूट गया है.

हाथ पांव टूटने वालों मे दिवाकर सिंह, शिवचन्द शर्मा, सागर सिंह पैदल रात्रि के मौसम मे आ रहा था एवं मनोज ठाकुर का पैर टूटने से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता गया और शनिवार से ही मजदूर के द्वारा घटित पुल निर्माण को बंद करवा दिया. लोगों ने बताया कि हमलोगों जब घटिया निर्माण की शिकायत करते हैं संवेदक के द्वारा धमकी दी जाती है.

Next Article

Exit mobile version