शराब के पैसे नहीं देने पर पत्नी को किया जख्मी
सहरसा सिटी : शराब के लिए पैसे देने से इनकार करने पर नरियार निवासी सुनीता देवी का पति किशोर सरदार ने दबिया से वार कर दिया. पुत्र ने मां को सदर अस्पताल में भरती कराया. वहां से उसे गंगजला स्थित नर्सिंग होम में ले जाया गया. महिला थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में कहा कि 19 […]
सहरसा सिटी : शराब के लिए पैसे देने से इनकार करने पर नरियार निवासी सुनीता देवी का पति किशोर सरदार ने दबिया से वार कर दिया. पुत्र ने मां को सदर अस्पताल में भरती कराया. वहां से उसे गंगजला स्थित नर्सिंग होम में ले जाया गया. महिला थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में कहा कि 19 मार्च को अपने दोनों पुत्र कृष्ण सरदार व गौरव सरदार के साथ घर में टीवी देख रही थी. इसी दौरान मेरे पति ने शराब पीने के लिए पैसा की मांग की. इंकार करने पर पीट दिया.गले से चेन छीन शराब पीने चला गया. पीड़िता ने कहा कि पूर्व से ही महिला थाना का आरोपी है. इस बाबत महिला थानाध्यक्ष आरती सिंह ने बताया कि मामले दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.