बिहार : सहरसा में थाना गेट पर होमगार्ड जवान से 21 हजार की छिनतई

सहरसा (सिटी) : बिहार के सहरसा के नौहट्टा थाना में पदस्थापित होमगार्ड जवान कदली रामपुर निवासी रामजी राम से सदर थाना के गेट पर सोमवार की शाम बाइक सवार दो बदमाशों नेखुजली पाउडर छिड़ककर 21 हजाररुपयेलूटकर फरार होगये. पीड़ित जवान ने बताया की घर बनाने के लिए एसबीआइ की मुख्य शाखा से पैसा निकालबैग में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2016 6:20 PM

सहरसा (सिटी) : बिहार के सहरसा के नौहट्टा थाना में पदस्थापित होमगार्ड जवान कदली रामपुर निवासी रामजी राम से सदर थाना के गेट पर सोमवार की शाम बाइक सवार दो बदमाशों नेखुजली पाउडर छिड़ककर 21 हजाररुपयेलूटकर फरार होगये.

पीड़ित जवान ने बताया की घर बनाने के लिए एसबीआइ की मुख्य शाखा से पैसा निकालबैग में रखकरवे घर जाने के लिए थाना गेट पर बस का इंतजार कर रहा थे. इसी दौरान थाना गेटकेनिकट फुटपाथ पर बिकरहे साड़ियों को वे देखने लगे.उन्होंने बताया कि साड़ी देखने के दौरान हीकिसीने उनके शरीर पर कुछ फेंक दिया. जिससे शरीर में खुजली होने लगी. इसके बाद थाना गेट परलगे चापाकल केनिकट उन्होंनेबैगको रखदियाऔरअपनीगर्दनको धोने लगे. इसी दौरान बाइक सवार दो युवकोंने उनकाबैग अपनेकब्जे में लेलियाऔर वीर कुंवर सिंह चौक की तरफ फरार हो गये.

Next Article

Exit mobile version