पियक्कड़ों की बढ़ी रफ्तार. सरकारी ठेके पर लाइन लगा कर खरीदते हैं शराब, विधि-व्यवस्था में परेशानी

दुकान खुलते ही लगती है पीनेवालों की कतार शराबबंदी से आम लोगों को राहत मिली है लेकिन शराबियों के समर्पण ने विधि-व्यवस्था के िलए मुसीबत भी खड़ी कर दी है. सरकारी ठेकों पर सुबह होते ही भीड़ जुटती है. पुलिस को इसे संभालने में कड़ी मशक्कत करनी होती है. सहरसा नगर : ग्रामीण क्षेत्रों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2016 2:08 AM

दुकान खुलते ही लगती है पीनेवालों की कतार

शराबबंदी से आम लोगों को राहत मिली है लेकिन शराबियों के समर्पण ने विधि-व्यवस्था के िलए मुसीबत भी खड़ी कर दी है. सरकारी ठेकों पर सुबह होते ही भीड़ जुटती है. पुलिस को इसे संभालने में कड़ी मशक्कत करनी होती है.
सहरसा नगर : ग्रामीण क्षेत्रों में शराबबंदी होते ही पियक्कड़ों की जमात इन दिनों सुबह होते ही शहर का रुख करने लगती है. रेलवे के टिकट काउंटर की तरह मुख्यालय स्थित शराब के सरकारी ठेके पर कतारबद्ध होकर लोग खड़े हो जाते है. खासबात यह है कि शराब के शौकीनों की भीड़ से दुकान के समीप रहने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
दिन के समय ग्रामीण इलाके के लोग व शाम ढ़लते ही शहर के लोग गला तर करने की ख्वाहिश लेकर लाइन में लग जाते है. स्थानीय लोग बताते है कि सरकार नशामुक्त समाज बनाने की वकालत करती है. दूसरे तरफ सघन आबादी वाले क्षेत्र में शराब की दुकान खोल देने से समाज शर्मसार हो रहा है.
ये भी लें संकल्प
ग्रामीण क्षेत्रों में देशी व विदेशी शराब प्रतिबंधित करने के बाद शहरी क्षेत्र में विदेशी शराब की सरकारी दुकान शराब मुक्त बिहार के संकल्प को कमजोर कर रही है. शराब के ठेके पर जुट रही भीड़ को देख शराब पीने वालों की संख्या का अंदाजा लगाया जा सकता है. इन दिनों सरकारी कार्यालयों में कर्मियों को शराब नहीं पीने की नसीहत दी जा रही है. सरकार द्वारा नशामुक्ति के लिए जागरूकता के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किये जा रहे है. बावजूद सामान्य जनमानस पर इसका असर नहीं हो रहा है.
परिजन करें जागरूक
अगर आपके परिवार में भी कोई व्यक्ति शराब की लत से परेशान है, तो उसकी मदद किजीए. आप सदर अस्पताल स्थित नशामुक्ति केंद्र से संपर्क करे. इसके अलावा शराब से होने से वाले कुप्रभाव से अवगत कराये. इसके अलावा सामाजिक स्तर पर भी ऐसे लोग को शराब से दूर रहने की हिदायत दे.
उत्पात करने पर इन्हें बतायें
शराब पीकर घर या मोहल्ले सहित कार्यालय में उत्पात व हंगामा करने वाले लोगों की शिकायत पुलिस से करे. आप स्थानीय थाना सहित पुलिस अधीक्षक को मामले की जानकारी दे सकते है. पुलिस तत्क्षण शराबी को हवालात में बंद कर कानूनी कार्रवाई करेगी.
इन नंबरों पर करे शिकायत :
एसपी : 9431822995
एसडीपीओ : 9431800055
सदर थानाध्यक्ष : 9431822538

Next Article

Exit mobile version